Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पांच करोड़ चाहिए, नहीं दिए तो...', लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने झिलमिल के कारोबारी से मांगी रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस

    पूर्वी दिल्ली के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में एक कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैरी बाक्सर ने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी मिलने के बाद पीड़ित कारोबारी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कारोबारी को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 29 Aug 2025 05:53 AM (IST)
    Hero Image
    लोरेंस बिश्नोई गिरोह ने झिलमिल के कारोबारी से मांगी पांच करोड़ रुपये की रंगदारी (जागरण प्रतीकात्मक फोटो)

    -अमेरिका में बैठे हैरी बाक्सर ने वाट्सएप कॉल करके धमकाया, कारोबारी ने मांगी पुलिस की सुरक्षा

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाेई गिरोह ने झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के एक कारोबारी से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। अमेरिका में बैठे लॉरेंस के करीबी हैरी बाक्सर ने पुर्तगाल काेड के नंबर से वाट्सएप पर कॉल करके धमकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी हैरी ने बालीवुड अभिनेता सलमान खान व कामेडियन कपिल शर्मा को धमकी दी थी। 43 वर्षीय कारोबारी की शिकायत पर जीटीबी एन्क्लेव थाना ने रंगदारी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। कारोबारी ने पुलिस से अपने व अपने परिवार के लिए सुरक्षा मांगी है।

    पीड़ित कारोबारी का झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में होम अप्लायंस का काम है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त की दोपहर को उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल उठाने पर कॉल करने वाला उन्हें जान से मारने की धमकी देना लगा।

    पीड़ित ने कॉल काटी और नंबर ब्लाक कर दिया। कुछ ही मिनटों के बाद वाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से हैरी बाक्सर हूं। पांच करोड़ रुपये चाहिए। न देने पर अंजाम बुरा होगा। हैरी के बारे में जाना है तो गूगल कर लेना। इस मामले में पुलिस ने स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच को भी लगाया है।