Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ यात्रा: यमुनापार में इस साल लगाए जाएंगे 126 शिविर, अबकी बार दिल्ली सरकार शिविरों में दे रही फ्री बिजली

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:54 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में कांवड़ यात्रा के लिए 126 शिविर लग रहे हैं जो पिछले साल से 53 अधिक हैं। समितियों को सरकार से अनुदान का इंतजार है। शाहदरा जीटी रोड पर शिविरों की तैयारी चल रही है और वर्षा से बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं। कोंडली पुल के पास शिविर लगाने को लेकर विधायक और पार्षद में विवाद हुआ। समन्वय के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।

    Hero Image
    भोले के भक्तों की सेवा के लिए यमुनापार में लगेंगे 126 कांवड़ शिविर।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। यमुनापार में भोले के भक्तों की नौ दिन तक सेवा करने के लिए 126 कांवड़ शिविर यमुनापार में लग रहे हैं।

    पिछले साल के मुकाबले इस बाद 53 शिविर अधिक लगाए जा रहे हैं। भाजपा सरकार आने के बाद पहली बार दिल्ली में ऐसा हो रहा है कि समितियां खुद शिविर तैयार कर रही हैं।

    समितियों ने दस जुलाई तक जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन किए थे, सरकार से अधिकतर समितियों को शिविर के लिए अनुमति मिल गई है।

    अनुमति मिलने के बाद समितियां सरकार की ओर से बैंक खाते में दी जाने वाली अनुदान राशि का इंतजार कर रही हैं। 15 जुलाई को अप्सरा बार्डर पर पहला शिविर शुरू होगा।

    इन स्थानों पर कांवड़ शिविर के लिए लगे टेंट

    शाहदरा जीटी रोड पर दिलशाद गार्डन, झिलमिल, शाहदरा, वेलकम, सीलमपुर, धर्मपुरा, जाफराबाद रोड, यमुना विहार, जीटी रोड पर कांवड़ शिविर के लिए टेंट लग गए हैं।

    अधिकतर जगह ऐसे शिविर बनाएं जा रहे हैं, अगर वर्षा हो तो कांवड़ियों को परेशानी न हो। 15 जुलाई से पहले यह सभी शिविर बनकर तैयार हो जाएंगे।

    सरकार की ओर से कांवड़ मार्ग पर स्वागत द्वारा बनाने की भी तैयारी चल रही है। तय अनुमति के हिसाब से इनका उद्घाटन होगा। इस वर्ष दिल्ली सरकार समितियों को मुफ्त बिजली की सुविधा भी दे रही है।

    कोंडली पुल के पास शिविर को लेकर विधायक व पार्षद भिड़े

    कोंडली पुल के साथ कांवड़ शिविर लगाने को लेकर कोंडली के आप विधायक कुलदीप कुमार व भाजपा पार्षद प्रियंका गौतम बृहस्पतिवार को भिड़ गए।

    दोनों ने एकसाथ मौके पर पहुंच गए। दोनों के बीच जुबानी जंग भी हुई। कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया कि उन्होंने नियम के तहत शिविर लगाने के लिए आवेदन किया था।

    वह पिछले कई वर्षों से शिविर लगवा रहे हैं। लेकिन इस बार सरकार ने शिविर की अनुमति नहीं दी। इस मामले में प्रियंका गौतम का कहना है कि उन्होंने शिविर के लिए आवेदन किया था।

    उन्हें अनुमति मिली है, वह शिविर लगवा रही हैं। इस मामले में जिला प्रशासन ने बताया कि विधायक ने एक ही समिति के नाम से दो अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाने की अनुमति मांगी थी। यह नियम के विरुद्ध है। उन्हें एक स्थान की अनुमति दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाट्सएप ग्रुपों में जोड़े गए अधिकारियों के नंबर

    बेहतर समन्वय के लिए इस वर्ष भी जिला प्रशासन ने एसडीएम स्तर पर वाट्सएप ग्रुप बनाएं गए हैं। एसडीएम शाहदरा तपन झा ने बृहस्पतिवार को कांवड़ समितियों के साथ बैठक की।

    समिति के सदस्यों को बताया कि एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, इसमें दिल्ली जल बोर्ड, निगम, प्रशासन, पुलिस समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को जोड़ा है।

    समिति के सदस्याें को भी जोड़ा गया है। शिविर में किसी भी तरह की समस्या हो वह वाट्सएप ग्रुप पर बता सकते हैं। जल्द से जल्द समस्या का समाधान होगा।