Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में यहां पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 12 बांग्लादेशी घुसपैठिये धर दबोचे

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:49 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार इलाके से 12 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है जिनमें छह नाबालिग हैं। ये लोग ब्रह्मपुत्र नदी पार करके भारत में दाखिल हुए थे। पुलिस ने सभी को एफआरआरओ को सौंप दिया है जिन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा। जिले में 19 नवंबर से घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक 37 बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं।

    Hero Image
    पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने 12 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने आनंद विहार क्षेत्र से 12 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में छह नाबालिग भी हैं। आरोपितों की पहचान अशराफुल, इसकी पत्नी मामपी बेगम, इरीन अख्तर, इस्पा, मुजिदुल, मुस्लिमा बेगम के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-बांग्लादेश के बीच ब्रह्मपुत्र नदी को नाव से पार करके यह अवैध रूप से बंगाल पहुंचे, वहां से ट्रैन से दिल्ली में आकर रहने लगे। पकड़े गए लोगों को पुलिस ने विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को भेज दिया है, इन्हें बांग्लादेश भेजा जाएगा।

    जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 19 नवंबर से जिले में घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 37 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा जा चुका है।

    सूचना मिली थी कि आनंद विहार अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे हैं। स्पेशल स्टाफ की एक टीम बनाई। टीम ने छापेमारी कर 12 बांग्लादेशी पकड़ लिए। आरोपितों ने कुबूल किया है कि वह बांग्लादेश में थे।