सड़कों से अतिक्रमण न हटने पर हाेना था जवाब तलब, विकास समिति बैठक में नहीं पहुंचे निगम अधिकारी
पूर्वी दिल्ली में जिला विकास समिति की बैठक में निगम अधिकारियों के न पहुंचने पर चेयरमैन जितेंद्र महाजन ने नाराजगी जताई। उन्होंने अतिक्रमण जल स्रोत और बिना अनुमति के चल रहे होटलों पर कार्रवाई के आदेश दिए। सीमापुरी में नशे के मुद्दे पर भी चिंता व्यक्त की गई जहां असामाजिक तत्वों के कारण डर का माहौल है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नंद नगरी स्थित शाहदरा जिलाधिकारी कार्यालय में जिला विकास समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जितेंद्र महाजन ने की। इस बैठक में दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों से नंद नगरी, सुंदर नगरी, अशोक नगर में सड़क पर अतिक्रमण को लेकर जवाब तलब होना था। बैठक में निगम के संबंधित अधिकारी पहुंचे ही नहीं।
निगम अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने पर चेयरमैन ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आदेश दिए गए यह जानकारी निगम आयुक्त व दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को दी जाए, ताकि उन अधिकारियों पर कार्रवाई हो सके।
चेयरमैन ने कहा कि पिछली बैठकों में मुद्दा उठा था कि नंद नगरी, सुंदर नगरी व अशोक नगर में सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए। मौजूदा बैठक में निगम को बताना था कितना अतिक्रमण हटाया, कितना जुर्माना लगाया और एफआइआर कितनी दर्ज की गई।
चेयरमैन ने कहा कि एसडीएम अपने क्षेत्र के होटल, बैंक्वेट हॉल तथा बड़े स्कूलों की जांच करके यह जानकारी उपलब्ध करवाएं कि इन परिसरों में उपयोग किए जाने वाले जल का स्रोत क्या है। सबमर्सिबल चल रहे हैं तो क्या उसकी अनुमति ली हुई है।
एसडीएम शाहदरा तपन झा ने बैठक में जानकारी दी कि प्रशासन द्वारा उनके क्षेत्र में चल रहे होटल एवं गेस्ट हाउस की जांच के दौरान यह पाया गया कि इनमें से कई बिना अनुमति के चल रहे हैं। चेयरमैन ने उनपर कार्रवाई के आदेश दिए।
बैठक में सीमापुरी में धड़ल्ले से बिक रहे नशे का मुद्दा भी उठाया गया। खुले में नशीला पदार्थ बिक रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है। चेयरमैन ने कहा कि पिछले दिनों असामाजिक तत्वों ने एक महिला पत्रकार पर भी हमला किया था व पुलिस से मारपीट की भी घटनाएं सामने आई थी।
इससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल बन रहा है। बैठक में जिलाधिकारी ऋषिता गुप्ता, विधायक वीर सिंह धिंगान और संजय गोयल मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।