Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Earthquake In Delhi: दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पाकिस्तान था केंद्र

    Updated: Wed, 11 Sep 2024 01:27 PM (IST)

    पाकिस्तान में बुधवार को आए भूकंप (Earthquake) के कारण दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था और इसकी गहराई 33 किमी थी। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। इस्लामाबाद और लाहौर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया था।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। भूकंप के झटके इस्लामाबाद और लाहौर में भी महसूस किए गए हैं। 

    भूकंप दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया था। पाकिस्तान में इसका केंद्र था और इसकी गहराई 33 किमी थी। यह जानकारी सिस्मो डॉट जीओवी की साइट पर भी मौजूद है।

    ये भी पढ़ें-

    Earthquake: आखिर क्‍यों बार-बार आते हैं भूकंप? कैसे मापी जाती है इसकी तीव्रता; जानें हर सवाल का जवाब

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Delhi :दिल्‍ली-NCR में आखिर क्‍यों आ सकता है एक बड़ा भूकंप, जानें - क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

    भूकंप आने पर बरते ये सावधानियां

    • अगर इमारत के अंदर हैं, तो जमीन पर लेट जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं।
    • अगर फर्नीचर के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो इमारत के कोने में दुबक जाएं और अपना सिर और चेहरा ढक लें।
    • भूकंप की स्थिति में जितना हो सके दरवाजे के सामने खड़े होने से बचें
    • बाहरी दीवारों और सीढ़ियों से बचें।
    • अगर आप घर से बाहर हैं, तो इमारतों, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों और बिजली की लाइनों से दूर रहें।
    • अगर आप गाड़ी में हैं, तो जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें।