Move to Jagran APP

Earthquake in Delhi: दिल्ली में भूकंप के तेज झटके, जामिया-शाहदरा की इमारतों में आई दरारें; दमकल की टीमें रवाना

Earthquake in Delhi NCR दिल्ली एनसीआर में मंगलवार रात करीब 1017 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। घबराकर लोग घरों फ्लैटों बहुमंजिला इमारतों से बाहर निकलकर आ गए। काफी देर तक लोग अपने घरों में वापस नहीं गए।

By GeetarjunEdited By: GeetarjunPublished: Wed, 22 Mar 2023 01:00 AM (IST)Updated: Wed, 22 Mar 2023 01:00 AM (IST)
Earthquake in Delhi: दिल्ली में भूकंप के तेज झटके, जामिया-शाहदरा की इमारतों में आई दरारें; दमकल की टीमें रवाना
दिल्ली में भूकंप के तेज झटके, जामिया-शाहदरा की इमारतों में आई दरारें; दमकल की टीमें रवाना

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली एनसीआर में मंगलवार रात करीब 10:17 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। घबराकर लोग घरों, फ्लैटों, बहुमंजिला इमारतों से बाहर निकलकर आ गए। काफी देर तक लोग अपने घरों में वापस नहीं गए। तेज झटकों के कारण जामिया नगर, कालकाजी, शाहदरा इलाकों की कई इमारतों में दरारें आ गईं। वहीं, शकरपुर इलाके में एक इमारत के झुकने की झूठी सूचना सामने आई।

loksabha election banner

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तेज झटकों की वजह से लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। खान मार्केट की एक महिला नेहा ने बताया कि मैं सो रही थी जब मुझे इसका एहसास हुआ, मैं अपनी मां और कुत्ते के साथ बाहर निकली। पूरी कॉलोनी पहले से ही बाहर थी। झटके काफी देर तक महसूस किए जा सकते थे।

लाजपत नगर के एक शख्स ने बताया कि जब भूकंप आया तो हम अपने घरों के ड्राइंग रूम में थे, जब पंखे झूमने लगे और झटके काफी तेज थे। उन्होंने बताया कि जब हम बाहर भागे तो पूरी कॉलोनी पहले से बाहर थी।

मकानों में आई दरारें

दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि भूकंप के तेज झटके के बाद जामिया नगर, कालकाजी और शाहदरा इलाकों में इमारतों के झुकने और इमारतों में दरारों की सूचना मिली है। इन इलाकों में दमकल की टीमें भेज दी गई हैं। जिसके बाद पता लगाया जाएगा कि वास्तव में क्या हुआ है।

शकरपुर में इमारत झुकने की फैली अफवाह

शकरपुर में भूकंप से चार मंजिला मकान झुकने की खबर फैल गई। लोग दहशत में आ गए और अपने घरों के बाहर आ गए। मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। जिले में हड़कंप मच गया। आपदा प्रबंधन, दमकल व निगम की कई टीमें मौके पर पहुंची। जांच करने पर मकान झुका हुआ नहीं मिला, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

जिला पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने बताया कि जगदीश चंद्र मकान नंबर-डी75, शकरपुर में रहते हैं। जिस मकान में वह रहते हैं, उसमें फ्लैट्स बने हुए हैं। उन्होंने भूकंप के बाद पुलिस को फोन करके सूचना दी कि उनका मकान झुक गया है। यह खबर तेजी ने इंटरनेट मीडिया पर भी फेल गई। लोगों की भीड़ उस मकान के आसपास जुट गई थी।

भूकंप की तीव्रता 6.6 रही

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार, भूकंप 184 किमी (114 मील) की गहराई पर आया। यहां रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.6 दर्ज की गई। भूकंप के झटके भारत के अलावा तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में भी महसूस किए गए। भारत में दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके लगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.