Delhi Metro: स्वतंत्रता दिवस को देखते आज सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो, सुरक्षा कारणों के चलते कई रास्ते भी डायवर्ट
Independence Day 2025 स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो सुबह 4 बजे से शुरू होगी ताकि लोगों को लाल किला और इंडिया गेट पर आयोजित समारोहों में भाग लेने में सुविधा हो। सुरक्षा कारणों से कई रास्तों पर डायवर्जन रहेगा। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी निमंत्रण पत्र धारकों के लिए विशेष क्यूआर टिकट उपलब्ध होंगे। यह सुविधा दिल्ली-एनसीआर के लोगों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में आसानी से पहुंचने में मदद करेगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।(Delhi Metro Today Timing) स्वतंत्रता दिवस पर डीएमआरसी अपनी सभी लाइनों पर सुबह चार बजे से ही मेट्रो का परिचालन शुरू करेगा। सुरक्षा के मद्देनजर इंडिया गेट और लाल किला के आयोजन को लेकर आसपास की कई सड़कों पर डायवर्जन लागू रहेगा।
ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों, नागरिकों को गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। डीएमआरसी के मुताबिक सभी लाइनों पर सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह चार बजे मेट्रो सेवा शुरू होगी।
वहीं सुबह छह बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेंगी। इसके बाद शेष दिन नियमित समय सारिणी के अनुसार सभी रूट पर मेट्रो का परिचालन होगा। इसके अतिरिक्त, जिन लोगों के पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया निमंत्रण पत्र होगा।
उन्हें डीएमआरसी द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष क्यूआर टिकटों का उपयोग करके समारोह स्थल तक आने-जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन समारोह स्थल के सबसे नजदीक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।