Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो स्टेशनों से जल्द ही शुरू होगी ई-स्कूटर और ई-साइकिल सेवा

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 08:02 AM (IST)

    DMRC दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों से लास्ट माइल कनेक्टिविटी को रफ्तार देने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि मेट्रो स्टेशनों से ई-स्कूटर और ई-साइकिल सेवा शुरू होने वाली है। यह सेवा सबसे पहले द्वारका मेट्रो स्टेशन से यह सेवा शुरू होगी।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो स्टेशनों से जल्द ही शुरू होगी ई-स्कूटर और ई-साइकिल सेवा।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। DMRC: दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों से जल्द ही ई-स्कूटर और ई-साइकिल सेवा शुरू होगी। लास्टमाइल कनेक्टिविटी के लिए सार्वजनिक सेवा को मजबूत करने के लिए सरकार यह कदम उठा रही है। सबसे पहले द्वारका मेट्रो स्टेशन से यह सेवा शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को विभिन्न एजेंसियों के साथ बैठक की, जिसमें एजेंसियों ने सरकार के साथ काम करने की इच्छा जताई है। मंत्री ने सभी एजेंसियों से इस परियोजना को लेकर अपने प्रजेंटेशन मांगे हैं।

    दरअसल, दिल्ली सरकार लास्ट माइल कनेक्टिविटी को रफ्तार देने जा रही है। इसके लिए केजरीवाल सरकार 1500 ई-स्कूटर लाने जा रही है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत ई-स्कूटर चलाने का निर्णय लिया गया था।

    योजना के अनुसार, द्वारका में ई-स्कूटर के पायलट प्रोजेक्ट के तहत 250 जगहों पर 1500 ई-स्कूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। ई-स्कूटर खुद चलाना होगा और इसके लिए टिकट लेना होगा, जिससे बस और मेट्रो में भी सफर कर सकेंगे। लोग 250 लोकेशन में से कहीं से ई-स्कूटर ले सकेंगे और इनमें से किसी भी लोकेशन पर वापस छोड़ सकेंगे।

    योजना के अनुसार, ये स्कूटर 12 महीने के अंदर लाए जाएंगे, जो मेट्रो स्टेशन, बस स्टाप, हास्पिटल समेत भीड़ वाली जगहों पर उपलब्ध होंगे। ई-स्कूटर में स्वैपेबल बैट्री होगी और फुल चार्ज पर अधिकतम 60 किमी. प्रति घंटे की गति से 60 किमी तक यात्रा कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: Delhi: DU के 99वें दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति ने लिया हिस्सा, बोलीं- नए भारत के लिए बड़े सपने देखें छात्र