दिल्ली में हैरान करनेवाला मामला, ई-रिक्शा चालक ने जीभ के नीचे से ब्लेड निकालकर कैब ड्राइवर की गर्दन पर चलाया
पश्चिमी दिल्ली के डाबरी इलाके में एक ई-रिक्शा चालक ने मामूली विवाद के बाद कैब चालक की गर्दन पर जीभ के नीचे से ब्लेड निकालकर हमला कर दिया। घायल कैब चालक ने खुद अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। गगनदीप सिंह नामक पीड़ित कैब चलाते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। डाबरी इलाके में पिछले मंगलवार रात एक ई-रिक्शा चालक ने मामूली विवाद के बाद कैब चालक की गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया। घायल कैब चालक ने खुद अपनी कार से अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। पुलिस ने आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान राजापुरी के राजेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
गुरुग्राम के पीड़ित गगनदीप सिंह ने बताया कि वह ओला-उबर में कैब चलाते हैं। मंगलवार रात अपनी पत्नी से मिलने के लिए वह विकासपुरी गए थे। रात करीब 9 बजे डाबरी-द्वारका रोड पर पावर हाउस के पास रेड लाइट पर उन्होंने अपनी कैब रोक दी। तभी पीछे से एक ई-रिक्शा ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। गगनदीप ने रिक्शा चालक को सावधानी से रिक्शा चलाने की सलाह दी, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
खून निकलने पर चोट का हुआ एहसास
गगनदीप ने बताया कि रिक्शा चालक ने धमकी दी और अचानक अपनी जीभ के नीचे से ब्लेड निकालकर उनकी गर्दन पर वार कर दिया। हमले के बाद गगनदीप को पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब गर्दन से खून की बूंदें टपकीं तो उन्हें चोट का अहसास हुआ। गगनदीप की मां विनीता अरोड़ा भी उनके साथ थीं। मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने रिक्शा चालक को पकड़ लिया।
गर्दन पर करीब 10 सेमी लंबा घाव मिला
गगनदीप ने तुरंत पुलिस को काल किया और खुद अपनी टैक्सी से इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल में डाक्टरों ने गगनदीप की गर्दन पर करीब 10 सेमी लंबा घाव मिला। इलाज के बाद गगनदीप को छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।