दिल्ली में सोसायटी के बेसमेंट में तेज धमाका, दहल उठा पूरा इलाका और फर्श पर आई दरारें
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 बी में एक सोसायटी के बेसमेंट में तेज धमाका हुआ जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। माना जा रहा है कि यह धमाका गैस पाइपलाइन फटने के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। धमाके के कारण बेसमेंट के फर्श पर दरारें आ गई हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में द्वारका सेक्टर-16 बी स्थित एक सोसायटी की बेसमेंट में तेज धमाका हुआ। बताया गया कि अंदर ही पानी की पाइपलाइन फट गई है।
जानकारी के अनुसार, कुछ वाहनों को भी नुकसान हुआ है। वहीं, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। माना जा रहा है कि धमाका संभवतः किसी गैस पाइपलाइन के फटने के कारण हुआ है। फर्श पर भी दरार आ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।