द्वारका एक्सप्रेस-वे हो टोल फ्री, कांग्रेस ने सरकार से कर दी बड़ी मांग
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर खुशी जताई लेकिन साथ ही दिल्ली के गांवों के निवासियों से टोल टैक्स लेने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मांग की कि जिन गांवों की जमीन एक्सप्रेसवे के लिए ली गई उन्हें टोल टैक्स से छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने निजी वाहनों से अधिक टैक्स वसूली पर भी सवाल उठाया और दरों को नियंत्रित करने की मांग की।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस पर खुशी जताई है कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा देने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।
लेकिन साथ ही उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे बनाने के लिए दिल्ली के जिन गांवों की जमीन अधिगृहित की गई थी, उनमें रहने वालों को भी आवाजाही के लिए टोल टैक्स देना पड़ेगा।
यादव ने मांग की है कि दिल्ली के गांवों के निवासियों को द्वारका एक्सप्रेसवे पर आवाजाही के लिए टोल टैक्स से छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलने के लिए निजी वाहनों को न्यूनतम से कहीं अधिक टोल टैक्स देना होगा।
जो सीधे तौर पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने और लोगों से अनैतिक लूट को बढ़ावा देगा। इसलिए सरकार को टैक्स वसूली की दरों को नियंत्रित करने पर भी विचार करना चाहिए।
यादव ने कहा कि दिल्ली के गांव- देहात के लोग प्रतिदिन गुरुग्राम- जयपुर के बीच आवाजाही करते है, क्योंकि बहुत अधिक लोगों की वहां रिश्तेदारियां है। अतः सरकार को द्वारका एक्सप्रेसवे पर आवाजाही के लिए दिल्ली के उन गांव वालों को निशुल्क करने की घोषणा करनी ही चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।