DU शिक्षक संघ चुनाव 2025: डूटा चुनाव के लिए मतदान आज, छह प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के चुनाव के लिए आज मतदान होगा। 9800 शिक्षक दो मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए छह और एग्जीक्यूटिव के 15 पदों के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला एनडीटीएफ डीटीएफ और एएडीटीए के उम्मीदवारों के बीच है। पदोन्नति और नियुक्तियों जैसे मुद्दों पर शिक्षक अपना मतदान करेंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) चुनाव के लिए बृहस्पतिवार चार सितंबर को मतदान होगा। मतदान सुबह दस बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। शाम छह बजे से मतों की गिनती शुरू होगी।
डूटा एग्जिक्यूटिव के परिणाम 9 बजे तक घोषित हो जाएंगे। अध्यक्ष पद के परिणाम देर रात तक आने की उम्मीद है। चुनाव में अध्यक्ष के एक पद के लिए छह और एग्जिक्यूटिव के 15 पदों के लिए 25 प्रत्याशी मैदान में हैं।
डूटा चुनाव के लिए दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आर्ट फैकल्टी और सत्यकाम भवन में चुनाव संपन्न होंगे। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कमलेश कुमार रघुवंशी, राजेश के. झा, राजीब रे, संदीप, संजय मोहन, वीएस नेगी मैदान में हैं।
दूसरी ओर डूटा एग्जिक्यूटिव के लिए आकांक्षा खुराना, अमित सिंह, अशोक कुमार मीणा , अशुतोष गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, आत्मा राम सनातन धर्म कालेज, बिमलेन्दु तीर्थंकर, बिस्वजीत मोहंती, छोटूराम मीणा, देवेंद्र कुमार राणा, धनराज मीणा, दिनेश कटारिया, हिमांशी अग्रवाल, लवकुश कुमार, मनीष कुमार, एम. रामानंद सिंह, प्रियम बरूआ, राजवंत सिंह, साक्षी यादव, संजय कुमार, सांतनु कुमार दास, शैलेन्द्र पाठक , श्याम कुमार, ताहा यासीन, वीएस दीक्षित, याशा यादव मैदान में हैं। 9,800 शिक्षक अपने मुद्दों को लेकर मतदान करेंगे।
कड़ा है मुकाबला
डूटा चुनाव में मुख्य तौर पर मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) के प्रो. नेगी, डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) के प्रो. राजीब रे और एकेडमिक फार एक्शन एंड डेवलपमेंट दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (एएडीटीए) के प्रो. राजेश झा के बीच है। इन तीनों में से ही किसी के विजेता बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।
पदोन्नतियां, नियुक्तियां, छुट्टियां जैसे मुद्दों को हल कराने का दावा कर रही एनडीटीएफ का पलड़ा थोड़ा मजबूत है। लेकिन, प्रो. राजीब रे और प्रो. राजेश झा को भी कम समर्थन नहीं हासिल है।
एनडीटीएफ से अलग होकर मैदान में आए प्रो. कमलेश रघुवंशी ने मुकाबले को कड़ा बना दिया है। पिछली बार विपक्ष के सभी 10 गठबंधन साथ आए थे। लेकिन, एनडीटीएफ की तरफ से उम्मीदवार प्रो. एके भागी 395 मतों से विजेेता बने थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।