Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डूसू अध्यक्ष अंकिव बैसोया की डिग्री असली है या फर्जी, आज हो सकता है अहम खुलासा

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Mon, 01 Oct 2018 10:07 AM (IST)

    तमिलनाडु का थिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय सोमवार को अंकिव की डिग्री पर रिपोर्ट देगा। डिग्री फर्जी होने की शिकायत के बाद डीयू प्रशासन ने थिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय को पत्र भेजा था।

    डूसू अध्यक्ष अंकिव बैसोया की डिग्री असली है या फर्जी, आज हो सकता है अहम खुलासा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष अंकिव बैसोया की डिग्री असली है या फर्जी, इस पर आज (सोमवार को) फैसला आ सकता है। तमिलनाडु का थिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय सोमवार को अंकिव की डिग्री पर मुहर लगाएगा। बैसोया की डिग्री फर्जी होने की शिकायत के बाद डीयू प्रशासन ने थिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय को पत्र भेजा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू प्रशासन के अनुसार तमिलनाडु के थिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय से सोमवार को जवाब आ सकता है। पत्र के साथ अंकिव की मार्कशीट को भी भेजा गया है। अंकिव ने इसी साल डीयू में बुद्धिस्ट स्टडीज एमए पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था। बैसोया ने तमिलनाडु की थिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की डिग्री एवं मार्कशीट के आधार पर बुद्धिस्ट स्टडीज में दाखिला लिया है।

    उनकी स्नातक पाठ्यक्रम की डिग्री पर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) की तरफ सवाल उठाए गए थे। बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग के प्रमुख प्रो. केटीएस सराओ ने कहा कि बैसोया मामले में शिकायत मिलने के बाद दाखिला समिति की बैठक बुलाई गई थी। उसके बाद अंकिव की डिग्री का सत्यापन करने के लिए तमिलनाडु के थिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय को बीते हफ्ते ही पत्र लिखा गया था। सोमवार को इसका जवाब आना है।

    मालूम हो कि अंकिव की फर्जी डिग्री की शिकायत मिलने के बाद डीयू प्रशासन बुद्धिस्ट स्टडीज में दाखिला लेने वाले सभी 400 छात्रों की डिग्री की जांच करा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक कमेटी भी गठित कर रखी है। डीयू प्रशासन के अनुसार इस तरह की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं। ऐसा कई बार सामने आया है कि डीयू के कुछ कोर्स में बहुत से स्टूडेंट केवल इसलिए दाखिला लेते हैं क्योंकि उन्हें डूसू चुनाव लड़ना होता है। इसे ध्यान में रखते हुए ही अंकिव समेत सभी छात्रों की डिग्री की जांच कराई जा रही है।