Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DUSU चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख जारी, उम्मीदवार साथ लाएं ये दस्तावेज

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:52 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करना होगा। नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। आइसा और एसएफआई ने अपने पैनल की घोषणा कर दी है।

    Hero Image
    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन का आखिरी दिन होगा। उम्मीदवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। इस दौरान दो दिनों तक छात्र मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया है कि नामांकन पत्र के साथ 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट, 10 रुपये के स्टांप पेपर पर हलफनामा, जमानती बांड और 100 रुपये के स्टांप पेपर पर हलफनामा संलग्न करना अनिवार्य है।

    इससे पहले डीयू ने एक लाख रुपये का बांड जमा करने की शर्त रखी थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब उम्मीदवारों को एक सुरक्षा बांड भरना होगा, जिसमें उन्हें अपने माता-पिता, दोस्त या रिश्तेदार की गारंटी देनी होगी। मानहानि के मामले में जमानतदारों से जुर्माना राशि वसूली जाएगी। डीयू ने स्पष्ट किया है कि सभी दस्तावेज विधिवत सत्यापित और नोटरीकृत होने चाहिए।

    प्रशासन ने संभावित भीड़ और राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए आखिरी दिन सुरक्षा बढ़ा दी है। परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल और विश्वविद्यालय सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा ताकि किसी तरह का हंगामा या अराजकता न हो। बुधवार दोपहर 3.15 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।

    इसके बाद शाम 6 बजे तक उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक नाम वापस लेने का विकल्प मिलेगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवारों की अंतिम सूची उसी दिन शाम 5 बजे तक जारी कर दी जाएगी।

    आइसा और एसएफआई पहले ही अपने संयुक्त पैनल की घोषणा कर चुके हैं और नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीं एनएसयूआई और एबीवीपी ने नामांकन के लिए बुधवार का दिन चुना है। छात्र संगठनों का कहना है कि वे नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने तक अपने पैनल को अंतिम रूप दे देंगे। एबीवीपी द्वारा आठ और एनएसयूआई द्वारा करीब 10 उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है