DUSU Election 2025: सोशल मीडिया पर बना माहौल, तो बढ़ी छात्र चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर्स की भागीदारी
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। छात्रों ने विश्वविद्यालय की नीतियों और भविष्य को लेकर अपनी राय व्यक्त की। पहली बार वोट डालने वाले छात्रों ने इंटरनेट मीडिया के प्रभाव और बॉलीवुड सेलिब्रिटी की अपील का उल्लेख किया। छात्रों ने महिला सुरक्षा और बेहतर सुविधाओं की उम्मीद जताई। डूसू चुनाव को लोकतंत्र का महत्वपूर्ण उत्सव माना गया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव गुरुवार को ऊर्जावान माहौल में संपन्न हुआ। सुबह से ही कैंपस के विभिन्न कालेजों और विभागों में छात्र–छात्राओं की लंबी कतारें नजर आईं। लोकतंत्र के इस पर्व में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। पहली बार वोट डालने वाले छात्र सबसे आगे रहे। उन्होंने बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
डूसू चुनाव को विश्वविद्यालय का लोकतांत्रिक उत्सव माना जाता है, और इस बार भी छात्र संगठनों ने कैंपस में जनसंपर्क से लेकर इंटरनेट मीडिया तक जोरदार प्रचार किया। मतदान के दौरान न सिर्फ छात्रों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट डाला, बल्कि विश्वविद्यालय की नीतियों, सुविधाओं और भविष्य की दिशा को लेकर अपनी राय भी जताई।
पहली बार वोट डालने पहुंचे छात्रों ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर डूसू का जैसे माहौल बन गया था। हर तरफ उम्मीदवारों की रील्स दिख रहीं थीं। बालीवुड सेलिब्रिटी ने मतदान की अपील की। यही वजह है कि हम वोट डालने पहुंचे हैं।
क्या बोले छात्र
यह मेरे जीवन का खास पल है। मुझे लगता है कि हमारे एक वोट से विश्वविद्यालय की तस्वीर बदल सकती है। - महेंद्र बिश्नोई
डूसू चुनाव हमें यह सिखाते हैं कि लोकतंत्र की जड़ें तभी मजबूत होती हैं जब युवा सक्रिय भागीदारी निभाएं। - रूद्र
यह चुनाव केवल छात्र राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह हमें भविष्य के नेतृत्व की झलक दिखाते हैं। - चंदन
मैं चाहता हूं कि जो भी छात्र नेता चुने जाएं, वे महिलाओं की सुरक्षा, लाइब्रेरी और हास्टल की सुविधाओं को प्राथमिकता दें। - तरुण तिवारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।