Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डूसू चुनाव में चार पदों के लिए हुए 73 नामांकन, अध्यक्ष पद पर मैदान में सबसे अधिक 21 उम्मीदवार

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:34 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए 82 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है जिनमें से 73 मान्य हैं। अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 21 उम्मीदवार हैं। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि गुरुवार है और अंतिम सूची 11 सितंबर को जारी होगी। चुनाव 18 सितंबर को होंगे जिसमें 2.75 लाख छात्र मतदान करेंगे। एबीवीपी और एनएसयूआई ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

    Hero Image
    डूसू चुनाव के चार पदों के लिए 73 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन रहा। इस दौरान छात्र नेता अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

    सेंट्रल पैनल के चार पदों के लिए 82 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें 73 जांच के बाद मान्य किए गए। जबकि 9 को त्रुटि के कारण रद कर दिया गया।

    विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 24 नामांकन आए, जिनमें से तीन खारिज कर 21 को मान्य किया गया। उपाध्यक्ष पद पर 18 नामांकन हुए, जिनमें से 15 सही पाए गए और तीन खारिज हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव पद के लिए 21 आवेदन आए, जिनमें से 20 वैध पाए गए। वहीं, संयुक्त सचिव पद पर 19 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा, जिनमें से 17 को मंजूरी मिली और दो खारिज हो गए। उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार तक है।

    इसके बाद उसी दिन यानी 11 सितंबर को उम्मीदवारों की अंतिम सूची शाम पांच बजे जारी कर दी जाएगी। चुनाव 18 सितंबर को होंगे और मतगणना 19 सितंबर को होगी। इस बार करीब 2.75 लाख छात्र मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    डूसू केंद्रीय पैनल के लिए मतदान इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा, जबकि काॅलेज स्तर के चुनावों में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव के लिए करीब 700 ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है।

    इस बीच इसी बीच छात्र संगठनों ने भी अपने पैनल घोषित करने शुरू कर दिए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बताया कि उसके छह सदस्यों आर्यन मान, दीपिका झा, गोविंद तंवर, कुनाल चौधरी, लक्ष्य राज सिंह और यश डबास ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें से चार सदस्य केंद्रीय पैनल के लिए चुने जाएंगे।

    नेशनल स्टूडेंट्य यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से आठ उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं और इसका चार सदस्यीय पैनल गुरुवार को घोषित किया जाएगा।

    पर्चे भरने वालों में कबीर गिरसा, दीपांशु शैकीन, राहुल ढासला, दिव्यांशु सिंह, लवकुश भढाना, जोसलीन चौधरी, उमांशी लांबा शामिल है। वहीं, वामपंथी संगठनों आइसा और एसएफआइ पहले ही सीट बंटवारे का एलान कर चुके हैं।

    इसके तहत आइसा अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर चुनाव लड़ेगी, जबकि एसएफआइ उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए अपने प्रत्याशी उतारेगी। अध्यक्ष पद पर अंजलि, उपाध्यक्ष पर सोहन, सचिव पर अभिनंदना और संयुक्त सचिव पद अभिषेक चुनाव मैदान में उतरेंगे।

    नामांकन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। इस दौरान छात्रा मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहा। बृहस्पतिवार को भी यातायात यहां प्रतिबंधित रहेगा।

    यह भी पढ़ें- डूसू चुनाव प्रचार में ट्रैक्टर और लग्जरी कारों के इस्तेमाल पर हाई कोर्ट की फटकार, कहा- इसकी मंजूरी नहीं