Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इन इलाकों को जाम मुक्त करने की तैयारी, 3 अंडरपास का निर्माण कराएगी केजरीवाल सरकार

    By JagranEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 07:45 AM (IST)

    Delhi News अब दिल्लीवासियों को मुकरबा चौक से हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन तक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। 59.5 करोड़ रुपये की लागत से तीन अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सात साल में दिल्ली में कई विकास कार्य हुए हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के इन इलाकों को जाम मुक्त करने की तैयारी (File Photo)

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केजरीवाल सरकार ने मुकरबा चौक को जाम मुक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार मुकरबा चौक से हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन तक के स्ट्रेच को जाममुक्त बनाने और यातायात को सुगम बनाने के लिए तीन नए अंडरपास का निर्माण करवाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल में बन जाएंगे तीनों अंडरपास

    मंगलवार को उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 59.50 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इन अंडरपासों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सात साल में दिल्ली में कई विकास कार्य हुए। उन्होंने कहा कि तीनों अंडरपास एक वर्ष में बन जाएंगे।

    सालाना 58,000 लीटर ईंधन की होगी बचत

    इनके बनने से मुकरबा चौक और हैदरपुर बादली मेट्रो के आसपास यातायात सुगम हो जाएगा और इससे प्रतिवर्ष 1.35 लाख किलो कार्बन गैस का उत्सर्जन कम होगा। साथ ही सालाना 58,000 लीटर ईंधन की बचत भी होगी। सिसोदिया ने बताया कि पहला अंडरपास हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन पर बनाया जाएगा, जिसका उपयोग एनएमवी द्वारा बादली की ओर जाने के लिए किया जाएगा।

    अंडरपास बनने से डेढ़ किमी की दूरी होगी कम 

    50 मीटर लंबा दूसरा अंडरपास 9.6 मीटर चौड़ा व छह मीटर ऊंचा होगा और इसका उपयोग बादली/बाहरी रिंग रोड से आने वाले वाहनों द्वारा शालीमार बाग की ओर जाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी बादली या बाहरी रिंग रोड की ओर जाने वाले वाहनों को मुकरबा चौक पर लूप का उपयोग करके शालीमार बाग की ओर लौटना पड़ता है, पर अंडरपास बनने के बाद वाहनों को लगभग डेढ़ किमी कम दूरी तय करनी पड़ेगी।

    Delhi Flood Alert: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, उफान पर यमुना; पुराना लोहा पुल ट्रैफिक के लिए किया गया बंद

    यहां बनने वाले तीसरे अंडरपास का उपयोग भविष्य में बनने वाले एलिवेटेड रोड के द्वारा संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से निकलने वाले वाहनों को आजादपुर की तरफ जाने के लिए उपयोगी होगा। इससे मुकरबा चौक पर लगने वाले जाम में कमी आएगी।

    Motivational Story: उषा ने गाय के गोबर को बनाया रोजगार का माध्यम, 100 से अधिक परिवारों को दिया काम