Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालत गंभीर है, हम सब अटके हैं…दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में देरी से यात्री हुए परेशान; फूटा गुस्सा

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 10:36 AM (IST)

    Flight delays due Storm दिल्ली में शुक्रवार रात अचानक आए तूफान और बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त करने के अलावा हवाई यात्रा को भी बुरी तरह से प्रभावित किया। कई उड़ानों में देरी हु। जिस कारण से सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर फंस गए। सोशल मीडिया पर यात्रियों का गुस्सा फूट रहा है। एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को अलर्ट किया।

    Hero Image
    आईजीआई एयरपोर्ट का नजारा, फोटो में खचाखच दिख रही यात्रियों की भीड़।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार रात अचानक मौसम ने करवट ली। दिनभर गर्मी के बाद चले भयानक अंधड़ ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इसी कड़ी में कई फ्लाइट्स (Delhi Flights Delay Due To Storm) पर भी असर देखने को मिला। आखिरी समय पर कई फ्लाइट्स का टाइम बदलने से अपने-अपने गंतव्य स्थान पर जाने वाले यात्रियों को रातभर एयरपोर्ट पर फंसे रहना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के IGI Airport (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर यात्रियों की भारी भीड़ की तस्वीरें शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तय समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचने के कारण अब उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट रहा है।

    राजीव सिंघल नाम के यात्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा:

    मुझे बहुत खेद है कि मैं टर्मिनल 3 पर पिछले ढाई घंटे से अपने बैग का इंतजार कर रहा हूं लेकिन एयर इंडिया का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति रात 1 बजे तक उचित जवाब नहीं दे रहा है, इस समय मुझे क्या करना चाहिए।

    विपुल नाम के एक यात्री ने उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को टैग कर अपील करते हुए लिखा- सर टर्मिनल 3 पर हालत गंभीर है। कृपया इस पर तुरंत ध्यान दें। कल रात से फंसे यात्रियों में अत्यधिक घबराहट और निराशा है। 8 से अधिक उड़ानों को एक ही समय में 2 गेटों से बोर्ड करने के लिए कहा जा रहा है। एयर इंडिया की उड़ानों में भारी देरी हो रही है। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया।

    Air India ने फ्लाइट में देरी को लेकर लिखा

    भारी आंधी और तेज हवाओं के कारण खराब मौसम ने उत्तरी भारत के कई हिस्सों में उड़ान संचालन को प्रभावित किया है। दिल्ली से आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानें देरी से चल रही हैं या उनका मार्ग बदल दिया गया है, जिससे हमारे समग्र उड़ान कार्यक्रम पर असर पड़ने की संभावना है।

    हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और व्यवधान को कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम अपने मेहमानों को सलाह देते हैं कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ानों की नवीनतम स्थिति यहां https://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर जांच लें।

    एअर इंडिया के इस पोस्ट के बाद यात्रियों का गुस्सा और भड़क गया।

    Indigo ने भी यात्रियों को किया था अलर्ट

    ‘इंडिगो' की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई थी। जिसमें इंडिगो ने लिखा- दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे उड़ान और ‘लैंडिंग' प्रभावित हो रही है, लिहाजा हवाई यातायात में रुकावट पैदा हो सकती है।

    बता दें दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को पहले धूल भरी आंधी के बाद बारिश आई। जिससे कहीं पेड़ गिरे तो कहीं पर बिजली खंभे उखड़े। इतना ही नहीं मकान धराशाही होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो कुछ लोग घायल भी हो गए।