Delhi Airport News: घने कोहरे की चादर में लिपटा शहर, दृश्यता कम होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 उड़ानें प्रभावित
Delhi Airport News राष्ट्रीय राजधानी में भीषण कोहरे और ठंड का दौर जारी है। वातावरण में घने कोहरे की चादर छाई रहने से दृश्यता काफी खराब हुई है। इसका असर दिल्ली हवाईअड्डे से संचालित होने वाली उड़ानों पर देखा जा रहा है। कोहरे से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।

नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोमवार सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से दृश्यता काफी कम हुई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है।
खराब मौसम की वजह से करीब 30 फ्लाइट्स लेट हुई। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि हवाईअड्डे पर दृश्यता बहुत कम है और यहां का मौसम बहुत ठंडा है। जानकारी के मुताबिक, कोहरे के कारण मध्य रात्रि से अभी तक करीब 30 उड़ानों में आधे से डेढ़ घंटे तक का विलंब हो रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में लगातार पांचवें दिन सोमवार को शीतलहर की स्थिति देखी गई, जबकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने कहा कि IGI हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला और दिल्ली के प्राथमिक मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता का स्तर गिरकर 25 मीटर हो गया।
इससे पहले शनिवार मध्य रात्रि से रविवार देर शाम तक आइजीआइ एयरपोर्ट पर करीब 120 उड़ानें तय समय से विलंब से रवाना हुई। इनमें अंतरराष्ट्रीय व घरेलू दोनों शामिल हैं। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि इनमें से एक तिहाई उड़ानों में विलंब कोहरे के कारण हुआ। विलंब से उड़ी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बैंकाक, ढाका, बर्मिंघम, सिंगापुर, काठमांडू, फ्रेंकफर्ट जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। वहीं घरेलू उड़ानों में गोरखपुर, आगरा, देहरादून, गुवाहाटी, रायपुर, बरेली, श्रीनगर व अन्य शहरों की ओर जाने वाली उड़ानें शामिल हैं।
Also Read-
Train Cancelled Today: घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, अधिकतर गाड़ियां घंटों लेट; 300 से अधिक रद
Delhi | Flights delayed due to severe fog & cold in the national capital. Visuals from Delhi Airport.
Visibility is very low at the airport and the weather here is very cold, say passengers at Delhi airport pic.twitter.com/9gYQVVqZK0
— ANI (@ANI) January 9, 2023
घने कोहरे के चलते 88 ट्रेनें रद, 31 का मार्ग बदला
दिल्ली समेत कई राज्यों में घने कोहरे के चलते रेलवे ने डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रेनों को रद कर दिया है। 335 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर से चल रही हैं। अधिकतर ट्रेनें 10-12 घंटे विलंब से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं। इनमें अधिकतर ट्रेनें उत्तर भारत की हैं। आगे भी यह सिलसिला जारी रह सकता है। नवंबर-दिसंबर में ट्रेनों में लगाए गए फाग सेफ्टी डिवाइस के साथ अन्य प्रबंध का भी असर नहीं दिख रहा है। रेल मंत्रालय के अनुसार, घने कोहरे में कम दृश्यता के चलते 487 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
इनमें से 88 ट्रेनों को पूरी तरह रद कर दिया गया है, जबकि 33 अन्य को रोककर रखा गया है। 31 अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। 335 ट्रेनें खराब मौसम के कारण काफी विलंब से चल रही हैं। रेल मंत्रालय ने कोहरे से ट्रेन यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए नवंबर-दिसंबर में कई अग्रिम प्रबंध किए थे।
प्रभावित क्षेत्र की ट्रेनों में तीन-तीन फाग सेफ्टी डिवाइस लगाए गए थे। यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कोहरे वाले क्षेत्रों में ट्रेनों की गति सीमा भी 60 किमी से बढ़ाकर 75 किमी प्रतिघंटा कर दी गई थी, किंतु फिर भी ट्रेनों के देर से चलने और रद करने का क्रम जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।