Delhi Traffic News: नोएडा से फरीदाबाद जाने वाली रोड भी बंद, ट्रैफिक जाम ने बढ़ाई वाहन चालकों की परेशानी
कांवड़ यात्रा के कारण दिल्ली के कालिंदी कुंज में नोएडा-फरीदाबाद मार्ग बंद कर दिया गया है। नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले वाहनों को 8 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। दिल्ली-नोएडा मार्ग पहले से ही बंद है जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को स्थिति और खराब हो सकती है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। कांवड़ यात्रा के कारण यातायात पुलिस ने सोमवार को कालिंदी कुंज पर नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया। कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर जाने वाली एक लेन पहले से ही बंद थी।
ऐसे में सप्ताह का पहला कार्य दिवस होने के कारण दिल्ली से नोएडा आने-जाने वालों और नोएडा से फरीदाबाद जाने वालों को जाम का सामना करना पड़ा। इस दौरान दोनों तरफ वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। हालांकि पुलिस ने दोनों लेन को रेड लाइट फ्री कर रखा था।
सावन माह में कांवड़ियों द्वारा हरिद्वार से जल लेकर आने का सिलसिला तेज हो गया है। इस कारण सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने कालिंदी कुंज से फरीदाबाद की ओर जाने वाले मार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया। इस रोड से केवल कांवड़ियों को ही गुजारा जा रहा है।
ऐसे में नोएडा से फरीदाबाद की ओर जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को करीब आठ किलोमीटर लंबा चक्कर काटकर बदरपुर बार्डर से फरीदाबाद जाना पड़ रहा है।
वहीं दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाले एक रोड को पुलिस ने वाहनों को पहले से ही बंद कर रखा है। उस रोड पर कांवड़ शिविर लगे हुए हैं। इस कारण दिल्ली से नोएडा आने व जाने वाले वाहनों को जाम झेलना पड़ा। हालांकि यातायात पुलिस ने इन दोनों रास्तों को रेड लाइट फ्री कर रखा था।
केवल कांवड़ियों को चौराहा पार करवाने के लिए ही बीच-बीच में उसे कुछ पलों के लिए बंद किया जा रहा था। इसके बावजूद वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। वहां तैनात एक यातायात पुलिसकर्मी ने बताया कि मंगलवार को परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि डाक कांवड़ लौटना शुरू होंगी। बुधवार दोपहर बाद राहत मिल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।