Delhi News: इस वजह से पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, दो माह पहले हुई थी शादी
दक्षिणी दिल्ली (Delhi News) से सबको हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां पर एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही आरोपित को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दी है। दोनों की बीते दो माह पहले ही शादी हुई थी।

दीपक गुप्ता, दक्षिणी दिल्ली। (Delhi Crime Hindi News) राजोकरी गांव में बुधवार की दोपहर को घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित पति अभिषेक मौके से फरार हो गया।
पूजा व अभिषेक की दो माह पहले ही हुई दूसरी शादी
मृतका महिला पूजा व अभिषेक की दो माह पहले ही दूसरी शादी हुई थी। शादी के बाद से दोनों में विवाद चल रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली
इससे पहले वेलकम इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हर्ष विहार निवासी सूरज के रूप में हुई है। वह हर्ष विहार में पोलिश की फैक्ट्री किराये पर चलाता था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी ने अदालत से मांगी तीस दिनों की अंतरिम जमानत, बताई ये वजह
पुलिस कर रही मामले की जांच
सूरज नौ बजे सुबह फैक्ट्री के बाहर खड़ा था, तभी दो बदमाश आए और उसके सिर में गोली मार दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल मामले की जांच अभी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।