Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU में खाली सीटें के लिए मॉप-अप राउंड शुरू, एडमिशन के लिए छात्रों को इस दिन तक अंतिम मौका

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:56 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रोग्राम की सात हजार सीटें खाली हैं जिसके लिए मॉप-अप राउंड चल रहा है। 21 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है और कॉलेजों ने सीट आवंटन शुरू कर दिया है। सीयूईटी स्कोर की अनिवार्यता नहीं होने से 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला हो रहा है। आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए भी सीटें उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रोग्राम की सात हजार सीटें खाली हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक प्रोग्राम की करीब सात हजार सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए डीयू ने मॉप-अप राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत 21 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। सोमवार से कॉलेजों ने आवेदनों के आधार पर सीट आवंटन की पेशकश शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 11 सितंबर तक जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस राउंड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर अनिवार्य नहीं है। कॉलेज छात्रों को उनके 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर सीटें दे रहे हैं। इससे उन छात्रों को भी मौका मिल रहा है जो पहले सीयूईटी स्कोर के कारण दाखिले से वंचित रह गए थे।

    डीयू द्वारा चार सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, बड़ी संख्या में खाली सीटें आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए हैं। इसमें विज्ञान, कला और वाणिज्य सभी संकायों में सीटें उपलब्ध हैं। डीयू के डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि छात्रों को 4 से 7 सितंबर के बीच आवेदन करने का मौका दिया गया था। अब कॉलेज 11 सितंबर तक सीट आवंटन के ऑफर जारी करेंगे।

    सीट पाने वाले छात्रों को दाखिला सुनिश्चित करने के लिए 13 सितंबर तक फीस का भुगतान करना होगा। इस राउंड में सीट आवंटन की पूरी जिम्मेदारी कॉलेजों को दी गई है। डीयू ने स्पष्ट किया है कि एक छात्र एक समय में एक से अधिक सीट आवंटन प्राप्त कर सकता है, लेकिन उसे केवल एक को स्वीकार करना होगा और उसी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा।

    डीयू के स्नातक कार्यक्रम का सत्र 1 अगस्त से शुरू हो गया है और कक्षाएं भी नियमित रूप से चल रही हैं। विश्वविद्यालय ने कहा है कि छात्रों के लिए दाखिला लेने का यह आखिरी मौका है। इसके बाद जून से चल रही पूरी दाखिला प्रक्रिया रोक दी जाएगी।