Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DUSU Election 2025: किरोड़ीमल कॉलेज में एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:22 AM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन किरोड़ीमल कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई। एनएसयूआई ने एबीवीपी पर पूर्वांचल के छात्रों पर हमला करने का आरोप लगाया जबकि एबीवीपी ने कांग्रेस नेताओं पर बाहरी लोगों को लाकर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। अजय राय ने छात्रों को आश्वासन दिया और एबीवीपी ने पुलिस कार्रवाई की मांग की।

    Hero Image
    केएमसी में एनएसयूआइ और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के प्रचार के आख़िरी दिन मंगलवार को किरोरीमल कालेज (केएमसी) परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के बीच तीखी झड़प हो गई।

    यह घटना उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय कालेज पहुंचने वाले थे। एनएसयूआइ ने आरोप लगाया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल से जुड़े एनएसयूआइ समर्थक छात्रों पर हमला किया और कार्यक्रम को बिगाड़ने की कोशिश की। एनएसयूआइ ने एक बयान में कहा, “यह घटना एबीवीपी की पूर्वांचल छात्रों के प्रति गहरी नफरत और हमारी बढ़ती लोकप्रियता के प्रति उनकी बौखलाहट को उजागर करती है।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय राय ने कैंपस आते समय एक वीडियो संदेश जारी कर छात्रों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “एबीवीपी हमारे समर्थन से घबराई हुई है। केएमसी में हुई हिंसा उनके डर को दिखाती है। मैं छात्रों के साथ खड़ा हूं।” दूसरी ओर, एबीवीपी ने कांग्रेस नेताओं और एनएसयूआइ पर बाहरी लोगों को कैंपस में लाने और माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।

    एबीवीपी दिल्ली राज्य सचिव सार्थक शर्मा ने कहा, “यह निंदनीय है कि कांग्रेस और एनएसयूआइ चुनाव प्रचार में बाहरी लोगों को लाकर हिंसा और अराजकता फैला रहे हैं। डीयू एक शैक्षणिक और सकारात्मक छात्र राजनीति का केंद्र है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की दखलंदाजी से परिसर असुरक्षित बन गया है। एबीवीपी छात्रों की सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”

    एबीवीपी ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं, जिनमें सचिन पायलट और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं, के लगातार कैंपस दौरों से छात्रों, ख़ासकर छात्राओं में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। संगठन ने बाहरी लोगों की एंट्री रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई की मांग की। झड़प के बाद कालेज परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया ताकि स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके।