Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU में प्रवेश का अब भी मौका, माप अप राउंड का आज आखिरी दिन; 9194 सीटों पर होना है नामांकन

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले के लिए स्पॉट माप-अप राउंड का आज अंतिम दिन है। प्रयासों के बावजूद बड़ी संख्या में सीटें अभी भी खाली हैं। माप-अप राउंड-एक के बाद 9194 सीटें रिक्त थीं जिन्हें भरने के लिए 12210 पंजीकरण प्राप्त हुए। प्रवेश प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हुई थी और आज समाप्त हो रही है जिसमें उम्मीदवार की उपस्थिति अनिवार्य है।

    Hero Image
    डीयू में प्रवेश का अब भी मौका, माप अप राउंड का आज आखिरी दिन

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए चल रहे आन द स्पाट माप अप राउंड (फिजिकल मोड) का सोमवार अंतिम दिन है। विश्वविद्यालय प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद बड़ी संख्या में सीटें अब तक खाली हैं, छात्रों के पास अब भी प्रवेश का मौका बचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माप अप राउंड-एक के बाद कुल 9194 सीटें रिक्त रह गई थीं। इनमें सामान्य श्रेणी की 1439, ओबीसी की 2136, एससी की 1092, एसटी की 1528, ईडब्ल्यूएस की 1248, दिव्यांग श्रेणी की 1263, सिख वर्ग की 246 और क्रिश्चियन वर्ग की 242 सीटें शामिल हैं।

    इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय को 12,210 पंजीकरण प्राप्त हुए थे। उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकता, योग्यता और पात्रता के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर प्रवेश के लिए बुलाया गया। प्रवेश की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हुई थी और अब 29 सितंबर को समाप्त हो रही है।

    इस दौरान उम्मीदवार का मौके पर उपस्थित होना अनिवार्य रखा गया है। डीयू पहले ही साफ कर चुका है कि अनुपस्थित रहने पर किसी भी तरह की शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी।