Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: कड़ाके की ठंड में टेंट में बैठकर एसओएल के छात्रों को देनी पड़ी परीक्षा, जताई नाराजगी

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 10:28 AM (IST)

    एसओएल के अधिकारियों का कहना है कि छात्रों की अधिक संख्या के चलते ऐसा किया गया है। हालांकि टेंट में ब्लोअर लगाकर गरमाहट के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi News: कड़ाके की ठंड में टेंट में बैठकर एसओएल के छात्रों को देनी पड़ी परीक्षा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्रों को टेंट में बैठकर परीक्षा देने को मजबूर होना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड में डीयू के कम इंतजामों से छात्र नाराज हैं।

    उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। एसओएल के अधिकारियों का कहना है कि छात्रों की अधिक संख्या के चलते ऐसा किया गया है। हालांकि टेंट में ब्लोअर लगाकर गरमाहट के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू में नियमित कॉलेजों के साथ एसओएल की परीक्षाएं भी कराई जा रही हैं। इसके लिए सभी कॉलेजों में केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन, कई कॉलेजों में छात्रों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। एसओएल की परीक्षा के दौरान मोतीलाल नेहरू कॉलेज और अरबिंदो कॉलेज में अस्थायी व्यवस्था की गई है।

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो

    मोतीलाल नेहरू कॉलेज में परीक्षा के लिए लगाए गए टेंट के फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। छात्र संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की है। मोतीलाल नेहरू कॉलेज में बीकाम प्रोग्राम की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंचे छात्र ने बताया कि सर्दी बहुत पड़ रही है।

    ऐसे में टेंट में बैठकर प्लास्टिक की कुर्सी पर परीक्षा देना चुनौती से कम नहीं है। विश्वविद्यालय को छात्रों की सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए। एसओएल के एक अधकारी ने बताया कि इस वर्ष 25 हजार छात्र अधिक हो गए हैं।

    200 छात्रों को टेंट में देनी पड़ी परीक्षा

    इतने छात्रों को परीक्षा की व्यवस्था कराने में कठिनाई हो रही है। कुछ कॉलेजों में ही समस्या हुई है। इसलिए वहां अस्थीय टेंट लगाए गए हैं। 200 छात्रों को टेंट में परीक्षा देनी पड़ी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तत्काल व्यवस्था के तहत छात्रों के लिए हीटर लगाने की मांग की है।

    एबीवीपी ने कहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए शीघ्रता से प्रयास किए जाएं। छात्रों के लिए यह सुनिश्चित हो कि अन्य किसी तरह की समस्या न हो। क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने एसओएल के छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

    इस अव्यवस्था के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन 

    केवाईएस के भीम ने कहा कि नियमित छात्रों को कक्षाओं में बैठाया जा रहा है, जबकि एसओएल के छात्रों को टेंट मुहैया कराए जा रहे हैं। छात्र ठंड में परेशान होकर परीक्षा देने को मजबूर हैं। एसओएल में सर्वाधिक छात्र वंचित तबके के हैं। गुरुवार को हम इस अव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

    एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो ने कहा, छात्रों की अधिक संख्या के चलते अस्थायी व्यवस्था की गई है। हालांकि टेंट पर प्लास्टिक की शीट लगाई गई है। ब्लोअर और गर्म पानी का इंतजाम भी किया गया है। पंजाब से हीटर मंगाए गए हैं, एक दो दिन में वे भी टेंट में लगा दिए जाएंगे, जिससे छात्रों को परेशानी न हो। विश्वविद्यालय लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कार्य कर रहा है।