डीयू SOL में स्नातकोत्तर और एमबीए प्रोग्राम के लिए दाखिले शुरू, ये है पंजीकरण की अंतिम तिथि
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर और एमबीए प्रोग्राम में दाखिले शुरू कर दिए हैं। छात्र ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। स्नातकोत्तर में सीयूईटी स्कोर और मेरिट दोनों के आधार पर दाखिले होंगे जिसमें सीयूईटी स्कोर को प्राथमिकता मिलेगी। एमबीए में दाखिले सिर्फ मेरिट पर होंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर और एमबीए प्रोग्राम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र सोमवार से आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
इस बार एसओएल ने स्नातकोत्तर के सभी कोर्सेज में दाखिले सीयूईटी स्कोर और मेरिट दोनों आधारों पर करने का निर्णय लिया है। हालांकि पहली प्राथमिकता सीयूईटी स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों को दी जाएगी।
एसओएल के अधिकारियों के अनुसार, स्नातकोत्तर प्रोग्राम में सीयूईटी स्कोर के आधार पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 जुलाई है जबकि मेरिट के आधार पर 31 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। एमबीए प्रोग्राम में दाखिले सिर्फ मेरिट पर होंगे और इसके लिए पंजीकरण 16 जून से 10 जुलाई तक चलेगा।
इसके अलावा बी.लिब, एम.लिब और पीजी डिप्लोमा इन आटोमेटेड एंड डिजिटल लिटरेसी मैनेजमेंट में दाखिले भी मेरिट के आधार पर होंगे। इन पाठ्यक्रमों के लिए 16 जून से 15 सितंबर तक पंजीकरण किया जा सकता है।एसओएल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिंदी), मास्टर ऑफ आर्ट्स (इतिहास), मास्टर ऑफ आर्ट्स (राजनीति विज्ञान), मास्टर ऑफ आर्ट्स (संस्कृत) और मास्टर ऑफ कॉमर्स (एम.काम) शामिल हैं।
ज्ञात हो कि एसओएल के 19 स्नातक प्रोग्राम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और इसमें अभ्यर्थियों की रुचि लगातार बढ़ रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।