सीयूईटी से पहले डीयू एसओएल में दाखिले शुरू, सशस्त्र व अर्धसैनिक बल और पुलिस कर्मियों के बच्चों को मिलेगी छूट
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने स्नातक कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है बिना सीयूईटी के नतीजों का इंतजार किए। 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश मिलेगा। सशस्त्र बलों के कर्मियों को फीस में छूट मिलेगी। पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश 16 जून से होंगे।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया बुधवार रात से औपचारिक रूप से शुरू कर दी है।
जब सीयूईटी (सीयूईटी) के नतीजों का इंतजार अभी जारी है और नियमित काॅलेजों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, तब एसओएल ने बिना देरी के दाखिले की राह खोल दी है। इसमें 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश मिलेगा।
देशभर से 58,256 उम्मीदवार पंजीकरण कर चुके हैं
कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रो. पायल मागो ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया की पृष्ठभूमि में एक जून से पंजीकरण शुरू किया गया था, जिसमें अब तक देशभर से 58,256 उम्मीदवार पंजीकरण कर चुके हैं।
इनमें से 43,890 छात्रों के अकाउंट वेरिफाई हो चुके हैं। जबकि 25,612 छात्रों ने व्यक्तिगत जानकारी भर दी है और 3,377 ने एकेडेमिक बैंक आफ क्रेडिट व डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड की आईडी भी बना ली है।
एसओएल के ग्रेजुएशन कोर्सों में कुल 19 प्रोग्राम शामिल हैं और छात्रों के लिए सीटों की संख्या असीमित है, यही कारण है कि यहां हर वर्ष करीब 1.3 लाख तक दाखिले होते हैं।
कोर्स और डिग्री की मान्यता नियमित कॉलेजों के समान
कोर्स और डिग्री की मान्यता डीयू के नियमित काॅलेजों के समान ही होती है, जिससे इसकी विश्वसनीयता बनी रहती है।
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सशस्त्र बल, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों और उनके बच्चों को 25 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक फीस में छूट दी जाएगी।
पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश 16 जून से शुरू होंगे
अगर कोई विद्यार्थी दाखिला लेने के बाद उसे रद कराना चाहता है तो एक हजार रुपये काटकर शेष फीस वापस कर दी जाएगी। दूसरी ओर एसओएल में परास्नातक में प्रवेश 16 जून से शुरू हो जाएंगे।
इसमें सीयूईटी के अंकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद स्नातक के अंकों के आधार पर भी छात्रों को मौका दिया जाएगा। छात्र sol.du.ac.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अन्य कोर्सेज के लिए प्रवेश तिथियां
- बीलिब, एमलिब, पीजीडीएडीएलएम : 16 जून से 15 सितंबर तक
- पीजी प्रोग्राम (सीयूईटी स्कोर से) : 16 जून से 10 जुलाई
- पीजी प्रोग्राम (मेरिट आधारित) : 16 जून से 31 जुलाई
- एमबीए प्रोग्राम : 16 जून से 10 जुलाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।