Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू में अब हर वक्त रहेगी पुलिस की मौजूदगी, दिल्ली पुलिस को मिली फैसिलिटेशन सेंटर बनाने की अनुमति

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:55 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में आर्ट फैकल्टी के सामने पुलिस फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रदर्शनों और धरनों के दौरान पुलिस की मौजूदगी को सुनिश्चित करना है। डीयू प्रशासन ने अस्थायी निर्माण की अनुमति दे दी है। इस सेंटर में छात्रों के लिए काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

    Hero Image
    डीयू में आर्ट फैकल्टी पर बनाया जा रहा है फैसिलिटेशन सेंटर।

    उदय जगताप, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में अक्सर प्रदर्शन और धरने होते रहते हैं। धरने के वक्त पुलिस को जानकारी देनी पड़ती है। थाने से फोर्स भेजना पड़ता है।

    इससे निपटने के लिए आर्ट फैकल्टी के सामने चार नंबर गेट पर पुलिस फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह 15 से 20 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू की आर्ट फैकल्टी के सामने हर वक्त प्रदर्शन होते हैं। लंबे वक्त तक यहां धरने चलते रहते हैं। पिछले दिनों आर्ट फैकल्टी पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन की ओर से प्रदर्शन किया गया था।

    इस दौरान छात्रों व सुरक्षा गार्डों में धक्का-मुक्की भी देखने को मिली थी। बाद में पुलिस को मामला संभालना पड़ा था। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के वक्त भी विवेकानंद प्रतिमा पर सभी प्रत्याशी एकत्र होते हैं। जो चार नंबर गेट के सामने ही है।

    यहां भी कभी-कभी टकराव की स्थिति बन जाती है। ऐसे में पुलिस को हर वक्त निगरानी रखनी होती है। लेकिन, इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से विश्वविद्यालय को फैसलिटेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वीकार कर लिया।

    हालांकि, किसी भी तरह के स्थायी निर्माण की इजाजत उन्हें नहीं दी गई, इसलिए अस्थायी निर्माण के जरिये फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें हर वक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। जिससे हर आपात स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी।

    कुछ सेंटर में पुलिस की ओर से काउंसलिंग की सुविधा भी दी जाती है। अधिकारियों की मानें तो डीयू में बन रहे फैसिलिटेशन सेंटर में भी काउंसलिंग की सुविधा छात्रों को दी जाएगी। महिला पुलिसकर्मियों की यहां तैनाती रहेगी।

    डीयू की दक्षिणी परिसर की निदेशक प्रो. रजनी अब्बी ने कहा, लगातार प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस की ओर से फैसिलिटेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव आया था। जिसकी अनुमति विश्वविद्यालय की ओर से दे दी गई।

    डीसीपी नॉर्थ राजा बंठिया ने बताया कि अभी सेंटर का निर्माण शुरू हुआ है। 15 से 20 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा। पुलिस की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था। यह किस तरह कार्य करेगा, इसकी योजना बनाई जा रही है। शुभारंभ के समय इसकी जानकारी दी जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner