Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू में पीजी की एक सीट पर चार दावेदार, बीटेक में भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा; आवदेन की ये है अंतिम तारीख

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:31 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीजी और बीटेक कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया सोमवार रात खत्म हो गई। पीजी की करीब 13600 सीटों के लिए 63387 छात्रों ने आवेदन किया है जबकि बीटेक की 360 सीटों के लिए 6015 आवेदन आए हैं। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कटऑफ और सीट आवंटन का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी और बीटेक दाखिले की दौड़ पूरी, अब जल्द जारी होगा शेड्यूल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) और बीटेक कोर्सों में प्रवेश की दौड़ सोमवार रात खत्म हो गई। पीजी के 83 कोर्सों और बीटेक के तीन कोर्सों में दाखिले के लिए 16 मई से आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो तय समयानुसार सोमवार रात 11:59 बजे बंद हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीजी की करीब 13,600 सीटों के लिए इस बार 63,387 छात्रों ने आवेदन किया, जबकि कई छात्रों ने एक से अधिक कोर्सों के लिए आवेदन किया, जिससे कुल पंजीकरण की संख्या 69,317 तक पहुंच गई।

    इसका मतलब है कि हर एक सीट पर औसतन चार या उससे ज्यादा छात्र दावेदार हैं, जिससे प्रवेश की प्रतिस्पर्धा काफी कठिन हो गई है। दूसरी ओर, बीटेक की 360 सीटों के लिए 6,015 आवेदन आए हैं, जिससे साफ है कि बीटेक में भी दाखिला आसान नहीं होगा।

    डीयू प्रशासन ने अब आवेदन फार्म में सुधार के लिए विंडो खोल दी है। छात्र 12 जून तक अपने पंजीकरण फार्म में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं। इस साल भी डीयू में पीजी दाखिले सीयूईटी स्कोर के आधार पर हो रहे हैं।

    अब पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दूसरे चरण में दाखिले के लिए कटऑफ और सीट आवंटन का शेड्यूल जारी किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि जून के तीसरे सप्ताह से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

    छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और आगे की प्रक्रियाओं के लिए तैयार रहें। डीयू स्नातक प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू कर सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 जून तक स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएंगे।