दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी की एक हजार सीटें खाली, अब दाखिले के लिए स्पॉट राउंड का मौका, ऐसे करें आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड आयोजित कर रहा है क्योंकि अभी भी एक हजार से अधिक सीटें खाली हैं। 18 जुलाई से 20 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह उन छात्रों के लिए अंतिम मौका है जिन्हें अभी तक प्रवेश नहीं मिला है। सीट आवंटन 22 जुलाई को होगा और फीस 26 जुलाई तक जमा की जा सकती है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर प्रोग्राम में प्रवेश के तीन राउंड की प्रक्रिया के बावजूद अब भी एक हजार से अधिक सीटें खाली हैं।
ऐसे में डीयू ने छात्रों को स्पाॅट राउंड के जरिये अंतिम मौका देने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय ने कहा कि जिन छात्रों को अब तक प्रवेश नहीं मिला, वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
18 जुलाई को खाली सीटों की लिस्ट होगी जारी
18 जुलाई को शाम पांच बजे छात्रों के डैशबोर्ड पर खाली सीटों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसी दिन से स्पाट राउंड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 20 जुलाई शाम पांच बजे तक छात्र आवेदन कर सकेंगे।
इसके बाद 22 जुलाई को सीट आवंटन किया जाएगा। विशेष बात यह है कि एमएफए, एमए म्यूजिक, बीपीईडी और एमपीईडी जैसे प्रदर्शन आधारित प्रोग्रामों के लिए भी सीडब्ल्यू और वार्ड कोटा का दूसरा राउंड 22 जुलाई से शुरू होगा।
डीयू प्रशासन के अनुसार, स्पाॅट राउंड और प्रदर्शन आधारित कोर्स के लिए आवंटित सीटों को 22 से 24 जुलाई के बीच स्वीकार करना होगा। विभाग व काॅलेज 22 जुलाई से 25 जुलाई शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन का सत्यापन कर मंजूरी देंगे।
26 जुलाई तक जमा कराई जा सकेगी फीस
इसके बाद 26 जुलाई तक फीस जमा कराई जा सकेगी। डीयू ने स्पष्ट किया है कि स्पाट राउंड का विकल्प उन्हीं छात्रों के लिए खुला रहेगा, जिन्होंने पीजी में आवेदन किया था, लेकिन अब तक किसी प्रोग्राम में दाखिला नहीं मिला है।
ऐसे छात्र अपने डैशबोर्ड से संबंधित प्रोग्राम चुनकर स्पाट राउंड में आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि डीयू में स्नातकोत्तर के 82 प्रोग्राम में कुल 13,600 सीटें हैं। इनके लिए दाखिला प्रक्रिया 17 जून से शुरू हुई थी। तीन राउंड की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई, सीटें खाली रहने पर स्पाट राउंड लाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।