Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU ने पीजी दाखिले के लिए जारी की पहली सीट आवंटन सूची, हजारों छात्रों को मिलीं सीटें

    By uday jagtap Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:27 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पहली सीट आवंटन सूची जारी की जिसमें 11314 छात्रों को सीटें आवंटित की गईं। दो घंटे में ही 1967 छात्रों ने सीटें स्वीकार कर लीं। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि 82 कार्यक्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है और एलएलबी में सबसे ज्यादा पंजीकरण हुए हैं। बीटेक के लिए 6030 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

    Hero Image
    डीयू में इस साल स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। डीयू प्रशासन ने रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में इस साल स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी। इस सूची में 11,314 छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं।

    दिलचस्प बात यह है कि सूची जारी होने के महज दो घंटे के भीतर 1,967 छात्रों ने अपनी सीटें स्वीकार कर लीं। इस सीट आवंटन में एम म्यूजिक, एमएफए, बीपीएड और एमपीएड जैसे प्रदर्शन आधारित पाठ्यक्रमों के लिए सीटें आवंटित नहीं की गई हैं। इनका आवंटन प्रदर्शन के बाद किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि इस साल पीजी में कुल 82 कार्यक्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इन कार्यक्रमों के लिए कुल सीटें 13,432 हैं, जिसमें एनसीवेब की सीटें भी शामिल हैं। पीजी में दाखिले के लिए कुल 53,609 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 23,117 लड़के, 30,490 लड़कियां और दो ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं। सबसे ज्यादा पंजीकरण एलएलबी कार्यक्रम में हुए हैं, जहां 9,270 छात्रों ने आवेदन किया है। एमए राजनीति विज्ञान भी लोकप्रिय रहा, जहां 4,996 पंजीकरण दर्ज किए गए।

    विशेष श्रेणियों की बात करें तो सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटे के तहत 1,131 और अनाथ कोटे के तहत 90 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं, ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे की सीटें बाद में आवंटित की जाएंगी। डीयू के बीटेक प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन के बारे में प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि इस साल बीटेक प्रोग्राम के लिए 6,030 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 4,349 लड़के और 1,681 लड़कियां शामिल हैं।

    बीटेक में सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा के लिए 195 और अनाथ कोटे के लिए चार आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीयू में बीटेक कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला जेईई मेंस के आधार पर होता है। फिलहाल छात्रों को अपनी आवंटित सीट को स्वीकार करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। अगर सभी सीटें नहीं भरीं तो अगली सूची जारी की जाएगी। डीयू में दाखिला पाने की इस दौड़ में प्रतिस्पर्धा का स्तर इस साल भी काफी ऊंचा नजर आ रहा है।