DU First Day Vibes: कॉलेजों में नए सेशन की शुरुआत... खूब दिखा स्वैग, स्टाइल और फैशन; तस्वीरों में देखें पहला दिन
दिल्ली विश्वविद्यालय में नए सत्र का आरंभ हो चुका है। कॉलेजों में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता है। मिरांडा हाउस समेत कई कॉलेजों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रावास की कमी के चलते कई छात्र पीजी की तलाश में हैं। दिल्ली की गर्मी और यातायात भी छात्रों के लिए चुनौती बने हुए हैं। छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में शुक्रवार से नया सत्र शुरू हो गया है। पहला दिन नई दोस्ती के नाम रहा।
हालांकि कुछ काॅलेजों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम सोमवार को प्रस्तावित हैं, फिर भी विश्वविद्यालय के कई परिसरों में पहले दिन छात्रों की हलचल देखने को मिली।
खासतौर पर उत्तर और दक्षिण परिसर के काॅलेजों में नए छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। स्टाइलिश आउटफिट के साथ विद्यार्थी पहले दिन पहुंचे थे।
छात्रों के चेहरों पर जहां एक ओर नए सफर की खुशी थी, वहीं दूसरी ओर अनजान शहर में खुद को स्थापित करने की चुनौती भी झलक रही थी।
दिल्ली-एनसीआर के छात्र तो अकेले आए, लेकिन दूसरे राज्यों से आए छात्र अपने माता-पिता के साथ पहुंचे। इनमें से कई छात्र छात्रावास की तलाश में भटकते नजर आए।
मिरांडा हाउस ने शुक्रवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई। प्राचार्या प्रो. विजयलक्ष्मी नंदा ने बताया कि 30 और 31 जुलाई को दीक्षा आरंभ कार्यक्रम के तहत छात्राओं व अभिभावकों को परिसर घुमाया गया।
उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बताया गया। मानविकी और विज्ञान के लिए शोध प्रयोगशाला उनके यहां स्थापित है। इसकी जानकारी दी गई है। ताकि छात्राएं शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम में संकाय, वरिष्ठ छात्राओं और छात्र संघ के साथ संवाद सत्र आयोजित हुए, जिससे सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बना। पर्यावरण के प्रति जागरूकता दर्शाते हुए एक पौधा लगाओ अभियान चलाया गया, जिसमें छात्राओं को पौधा दिया गया जिसे वे घर में लगाएं।
सबसे पहले काॅलेज पहुंचने वाली छात्रा को 'द मिरांडा क्रॉनिकल - डॉटर्स ऑफ इंडिपेंडेंस' पुस्तक भेंट की गई। सभी जानकारी भली भांति पाने के लिए क्यू आर कोड के माध्यम से वेबसाइट, एनसीसी, एनएसएस व खेल गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
रामजस काॅलेज के प्राचार्य प्रो. अजय अरोड़ा ने कहा, शुक्रवार को विभागीय स्तर पर आरिएंटेशन कार्यक्रम हुए। सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें नए छात्रों व अभिभावकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बताया जाएगा।
किरोड़ीमल काॅलेज के प्राचार्य प्रो. दिनेश खट्टर ने कहा, शनिवार को आरिएंटेशन कार्यक्रम होगा। छात्र अभी पहुंच रहे हैं और काॅलेज के बारे में बताया जा रहा है। दक्षिणी परिसर के कई कालेजों में टीका लगाकर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
पहले दिन बनाए दोस्त
काॅलेज परिसर में छात्रों ने नए दोस्त बनाए, कैंटीन का खाना चखा और लाइब्रेरी में घूमे। पलवल की रहने वाली छात्रा रिया का रामजस काॅलेज में बीकाम आनर्स में प्रवेश हुआ है।
उन्होंने बताया कि रामजस उनकी चौथी च्वाॅइस थी। वह हिंदू में प्रवेश चाहती हैं। सीएसएएस पोर्टल अच्छा है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें प्रवेश मिल जाएगा।
वह आगे चलकर सीए करना चाहती हैं। नव्या ने भी बीकाॅम ऑनर्स में प्रवेश लिया है। नव्या दिल्ली में ही रहती हैं। पहले दिन उन्होंने रिया को अपना दोस्त बना लिया।
पहले ही दिन विद्यार्थियों से काॅलेज की सोसाएटी ने संपर्क किया और उन्हें जोड़ने के लिए आमंत्रित किया। छात्रों ने इसमें रुचि दिखाई।
यह भी पढ़ें- DU के रामजस कॉलेज में छात्रावास पर लगा ताला, छात्रों ने किया जमकर हंगामा; पिछले साल एक ब्लॉक का गिरा था छत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (3)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।