DU एनसीवेब 2025-26 में दाखिले का सुनहरा मौका, कटऑफ जारी
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट विमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए और बीकॉम में अभी भी 4200 सीटें खाली हैं। चौथी कटऑफ लिस्ट 25 अगस्त को जारी होगी। छात्र 26 और 27 अगस्त को दाखिला ले सकते हैं। सीटें खाली रहने पर पांचवीं कटऑफ 1 सितंबर को जारी की जाएगी। इस बार दाखिले के लिए 17500 आवेदन आए हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट विमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिले का अभी भी मौका है। बीए और बीकॉम प्रोग्राम में अभी भी करीब 4200 सीटें खाली हैं। ऐसे में चौथी कटऑफ लिस्ट सोमवार, 25 अगस्त को जारी होगी।
एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट के अनुसार, अब तक तीन कटऑफ और एक स्पेशल कटऑफ जारी की जा चुकी है। 15,200 सीटों में से करीब 11,000 पर दाखिले पूरे हो चुके हैं। चौथी कटऑफ के जरिए छात्रों को 26 अगस्त सुबह 10 बजे से 27 अगस्त रात 11:59 बजे तक दाखिला लेने का मौका मिलेगा।
कॉलेज 28 अगस्त तक दाखिले का सत्यापन करेंगे और छात्र 29 अगस्त शाम पांच बजे तक फीस जमा कर सकेंगे। प्रो. भट्ट ने बताया कि अगर इसके बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो पांचवीं विशेष कटऑफ एक सितंबर को जारी की जाएगी और आठ सितंबर से विशेष दाखिला अभियान चलाया जाएगा। इस बार दाखिले के लिए करीब 17,500 आवेदन आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।