DU Murder Case: मीडिया से बात कर रो पड़े निखिल के पिता, कॉलेज में हुए झगड़े के बाद की गई छात्र की हत्या
रविवार को डीयू के साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में छात्र आपस में भिड़ गए। इसी दौरान एक शख्स ने निखिल पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। वही ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। डीयू में रविवार को एक लड़की के चक्कर में छात्र आसपास में भिड़ गए। इसी दौरान शख्स ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें निखिल नाम के छात्र की मौत हो गई।
अपने बेटे के खो चुके पिता संजय मीडिया से अपनी पीड़ा व्यक्त करते वक्त फफक फफक कर रो पड़े। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ट्वीट किए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निखिल के पिता संजय मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वह अपने बेटे निखिल को याद कर फफक फफक कर रो पड़े।
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Delhi: Sanjay, father of student Nikhil, who was stabbed to death yesterday in Delhi University's South Campus by few assailants, breaks down while speaking to media pic.twitter.com/brc83BKyd3
— ANI (@ANI) June 19, 2023
इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान 19 वर्षीय राहुल पुत्र चंदर निवासी बिंदापुर का रहने वाले जो बीए प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर का छात्र है। वहीं, दूसरा आरोपित हारुन हैं, जिसको कल गिरफ्तार कर लिया था। हारुन राहुल का दोस्त है और स्कूल ड्रॉपआउट है और एक टी-शर्ट बनाने की फैक्ट्री में जॉब करता है।
#WATCH | Student stabbed to death in Delhi University's South Campus | Manoj C, DCP South West Delhi says, "...When Police reached there, it was found that the victim is Nikhil Chauhan - a first year student of the School of Open Learning. Further investigation revealed that a… pic.twitter.com/oAgZLEr222
— ANI (@ANI) June 19, 2023
सीने में मारा चाकू
रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के साउथ कैंपस में आर्यभट्ट कॉलेज के गेट के पास लड़की को लेकर हुए झगड़े में चार छात्रों ने बीए प्रथम वर्ष के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। निखिल स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल) से बीए ऑनर्स राजनीतिक विज्ञान प्रथम वर्ष का छात्र था।
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे वह अपनी महिला मित्र के साथ कॉलेज पहुंचा था। गेट पर ही उसका इंतजार कर रहे आरोपितों ने उसे घेर लिया। चारों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
एक ने उसके सीने पर चाकू मार दिया और फरार हो गए। वारदात के बाद अन्य छात्रों ने निखिल को नजदीक स्थित चरक पालिका अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लड़की को लेकर हुआ था झगड़ा
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक निखिल के साथ ही एओएल फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। पिछले रविवार को जब इन लोगों का कॉलेज में झगड़ा हुआ था तब एक छात्र ने निखिल की गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मार दिया था।
इसी बात को लेकर निखिल ने उसकी बुरी तरीके से पिटाई कर दी थी। उस वक्त छात्र निखिल को देख लेने को धमकी देकर वहां से घर चला गया था। कल रविवार को वह चार साथियों के साथ निखिल की हत्या करने के लिए कॉलेज पहुंचा था। पुलिस ने स्कूटी बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपित में एक का नाम हारून है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।