DU में मिड एंट्री के लिए आज जारी होगी सीट आवंटन सूची, इस तारीख तक शुल्क भरना जरूरी
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक दाखिले के लिए मिड एंट्री सीट आवंटन सूची जल्द जारी करेगा। कामन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के तीसरे चरण की सूची और अन्य आवंटन भी घोषित होंगे। मिड एंट्री में 32213 छात्रों ने भाग लिया। दो चरणों के बाद खाली सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे और उसके बाद स्पॉट राउंड भी हो सकते हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश के तहत मिड एंट्री में किए गए आवेदनों के लिए सीट आवंटन सूची बुधवार को जारी की जाएगी।
कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के तहत तीसरे चरण की आवंटन सूची के साथ प्रदर्शन आधारित कार्यक्रमों (संगीत, बीएफए और फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) और वार्ड कोटा के पहले चरण के सीट आवंटन शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे।
मिड एंट्री के लिए 11 अगस्त शाम पांच बजे तक आवेदन लिए गए। इसमें पहले से पंजीकृत छात्रों ने अपनी वरीयताएं बदलीं और नए छात्रों ने भी एक हजार रुपये फीस देकर पंजीकरण कराए। मिड एंट्री में करीब 32,213 छात्रों ने हिस्सा लिया। 886 नए छात्रों ने पंजीकरण कराए हैं।
दो चरणों के बाद डीयू में करीब साढ़े नौ हजार सीटें खाली बची हैं। इन पर छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे। इसी के साथ, सीडब्ल्यू (सीडब्ल्यू), ईसीए और खेल कोटे के पहले चरण के आवंटन भी शुक्रवार 15 अगस्त को शाम 5 बजे जारी होंगे।
तीसरे चरण के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो डीयू कुछ स्पाट राउंड भी आयोजित कर सकता है। डीयू में 71 हजार से अधिक सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
सीट स्वीकृति और दस्तावेज सत्यापन
आवंटित सीट को स्वीकार करने की प्रक्रिया 13 अगस्त शाम 5 बजे से शुरू होकर 17 अगस्त शाम 4:59 बजे तक चलेगी। इसके बाद कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की जांच और अनुमोदन 13 अगस्त शाम 5 बजे से 18 अगस्त शाम 4:59 बजे तक की जाएगी।
उम्मीदवारों को प्रवेश की पुष्टि के लिए आनलाइन शुल्क भुगतान 19 अगस्त शाम 4:59 बजे तक करना होगा। डीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा में प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले उम्मीदवारों की सीट अगले चरण के लिए खाली मानी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।