Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU LLB Course: पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम में प्रवेश शुरू, दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की पहली सूची

    By Edited By: Shubham Sharma
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 04:05 AM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी (आनर्स) और बीबीए एलएलबी (आनर्स) के कोर्स इस वर्ष से शुरू किए हैं। दोनों कोर्सों में 60-60 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिए जा रहे हैं। प्रवेश के लिए छात्रों को कामन ला एडमिशन टेस्ट (क्लेट) के अंकों के आधार पर दिए जा रहे हैं। डीयू की ओर से प्रवेश की पहली आवंटन सूची मंगलवार को जारी कर दी गई है।

    Hero Image
    DU LLB Course: पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम में प्रवेश शुरू। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नए सत्र से दिल्ली विश्वविद्यालय में शुरू किए गए पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम में प्रवेश शुरू हो गए हैंं। डीयू ने चयनित हुए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। पांच नवंबर तक वे फीस जमा कर अपना प्रवेश पक्का कर सकते हैं। छात्रों की आवंटन सूची डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली आवंटन सूची जारी

    दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी (आनर्स) और बीबीए एलएलबी (आनर्स) के कोर्स इस वर्ष से शुरू किए हैं। दोनों कोर्सों में 60-60 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिए जा रहे हैं। प्रवेश के लिए छात्रों को कामन ला एडमिशन टेस्ट (क्लेट) के अंकों के आधार पर दिए जा रहे हैं। डीयू की ओर 60-60 सीटों के लिए प्रवेश की पहली आवंटन सूची मंगलवार को जारी कर दी गई है।

    पांच नवंबर तक करें फीस जमा 

    जिन छात्रों को सीटें आवंटित की गईं हैं, उन्हें पांच नवंबर रात 11.59 तक फीस जमा करनी होगी। वे आवंटन स्वीकार नहीं करते हैं तो उनका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा। इसलिए प्रवेश पक्का करने के लिए जरूरी है कि छात्र आवंटन स्वीकार कर तय समय में फीस जमा करें। डीन ऑफ एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि पहली आवंटन सूची जारी कर दी गई है।

    अगर सभी आवंटन स्वीकार कर लिए जाते हैं, तो आगे फिर और राउंड करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन, छात्र दिए गए आवंटन स्वीकार नहीं करेंगे तो बाद में दूसरी और तीसरी सूची जारी की जाएंगी। छात्र डीयू की वेबसाइट पर जाकर विधि कार्यक्रम के लिए जारी इंफार्मेशन बुलेटिन से और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    जरूरी बातें

    • दो कोर्सों में हैं-120 सीटें
    • छात्रों ने किए हैं आवेदन-1700
    • 12वीं में अंक जरूरी सामान्य और ओबीसी के लिए-45 प्रतिशत
    • 12वीं के अंक एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए-40 प्रतिशत
    • सामान्य छात्रों के लिए फीस-1,90,000
    • चार लाख से कम आय वालों को फीस में छूट-90 प्रतिशत
    • चार से आठ लाख की आय वालों के लिए छूट-50 प्रतिशत

    यह भी पढ़ेंः Assembly Election 2023: सात नवंबर से नहीं दिखा सकेंगे एग्जिट पोल, चुनाव आयोग ने लगाई रोक; इस डेट से मिलेगी मंजूरी