Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Law एडमिशन 2025: DU में बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी प्रोग्राम शुरू, अगले सप्ताह से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:15 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पांच वर्षीय बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी (आनर्स) प्रोग्राम शुरू कर रहा है। दाखिला प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होगी जिसके लिए तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे। पहला सीट आवंटन 16 जुलाई से शुरू होगा। दोनों प्रोग्राम में 60-60 सीटों पर प्रवेश होंगे। खाली रहने पर अतिरिक्त राउंड भी होंगे।

    Hero Image
    डीयू में बीए-एलएलबी और बीबीए-एलएलबी में दाखिला प्रक्रिया अगले सप्ताह से।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पांच वर्षीय बीए एलएलबी (आनर्स) और बीबीए एलएलबी (आनर्स) प्रोग्राम में प्रवेश प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही है।

    विश्वविद्यालय ने दोनों पाठ्यक्रमों के लिए तीन राउंड में दाखिला कराने की योजना बनाई है। यदि सीटें खाली रह जाती हैं तो अतिरिक्त राउंड भी आयोजित किए जाएंगे।

    डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी के अनुसार, पहला सीट आवंटन 16 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें छात्र 16 जुलाई से 18 जुलाई रात 11:59 बजे तक आवंटित सीट को स्वीकार कर सकेंगे।

    इसके बाद विभाग आनलाइन आवेदन का सत्यापन कर 19 जुलाई तक स्वीकृति देंगे। इस राउंड की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई शाम 4:59 बजे निर्धारित की गई है।

    दूसरे राउंड की प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें छात्रों को 22 और 23 जुलाई को सीट स्वीकार करने का अवसर मिलेगा। विभाग 24 जुलाई तक सत्यापन करेंगे और फीस का भुगतान 25 जुलाई शाम 4:59 बजे तक किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे राउंड की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। छात्र 28 जुलाई तक सीट स्वीकार कर सकेंगे। विभाग 29 जुलाई तक सत्यापन और मंजूरी की प्रक्रिया पूरी करेंगे, जिसके बाद फीस का भुगतान 30 जुलाई तक किया जा सकेगा।

    प्रवेश के लिए पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए सुधार विंडो 12 से 13 जुलाई रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। डीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि तीनों राउंड के बाद भी सीटें शेष रहती हैं, तो अतिरिक्त राउंड आयोजित किए जाएंगे। दोनों प्रोग्राम में 60-60 सीटों पर प्रवेश होंगे।