DU Job Fair: युवाओं के लिए नौकारी पाने का शानदार मौका, डीयू में लगेगा जॉब फेयर; 31 कंपनियां देंगी ऑफर लेटर
DU Job Fair दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा 7 मई को जॉब मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 31 कंपनियां भाग लेंगी और 1200 से अधिक नौकरियां पेश की जाएंगी। एक्सपर्ट ग्लोबल 12 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज दे रहा है। साथ ही इस जॉब मेले में छात्रों के लिए इंटर्नशिप पाने का भी मौका है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा सात मई को जॉब मेला आयोजित किया जाएगा। डीयू के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जॉब मेले का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 31 कंपनियों ने भाग लेने की पुष्टि की है। प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जॉब मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 1,200 से अधिक रिक्तियों की पेशकश की जा रही है, जो विद्यार्थियों को अलग-अलग तरह के अवसर प्रदान करेगी।
जॉब की पेशकश करेंगी ये कंपनियां
उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट ग्लोबल 12 लाख रुपये वार्षिक का आकर्षक पैकेज दे रहा है, जबकि एक्सिस आईआईटी /नीट 7.2 लाख रुपये वार्षिक तक के पैकेज और अधिकतम 30,000 रुपये प्रति माह का वजीफा दे रहा है।
मुथूट फाइनेंस, बजाज आलियांज, भारती भवन पब्लिकेशन्स, इमिग्रेशन डेस्क, बजाज कैपिटल, कैपिटल गुड्स एंड स्ट्रैटेजिक स्किल काउंसिल, शाही एक्सपोर्ट्स, एफआरआर फारेक्स और बैक बेंचर्स जॉब मेले में विद्यार्थियों को जॉब की पेशकश करेंगी।
प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि जॉब मेले में भाग लेने वाली कंपनियों में से 15 इंटर्नशिप के साथ-साथ प्लेसमेंट के अवसर भी प्रदान कर रही हैं, और 15 पूर्णकालिक प्लेसमेंट के लिए भर्ती कर रही हैं।
छात्रों के भ्रम के बाद, यूजीसीएफ के लिए डीयू ने जारी की अधिसूचना
उधर, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर शैक्षणिक सत्र 2025–26 से स्नातक पाठ्यचर्या रूपरेखा 2022 (यूजीसीएफ 2022) के अंतर्गत सभी छात्रों को चौथे वर्ष में प्रवेश देने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। छात्रों को चौथे वर्ष में प्रवेश को लेकर भ्रम बना हुआ था।
छात्रों को लग रहा था कि तीन साल में ही उनकी डिग्री पूरी हो जाएगी। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि जो छात्र चौथे वर्ष में प्रवेश लेनाा चाहते हैं। वह प्रवेश ले सकते हैं। एबीवीपी लंबे वक्त इसे स्पष्ट करने की मांग कर रही थी।
डीयू ने 2022 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यूजीसीएफ की शुरुआत की है। इसके तहत छात्र एक साल बाद ही प्रवेश से बाहर आ सकते हैं। इसमें उसे सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। दो साल में निकलता है तो डिप्लोमा मिलेगा। तीसरे साल में छात्र डिग्री कर बाहर निकल सकते हैं।
छात्रों में चौथे साल में प्रवेश को लेकर था भ्रम
चौथे साल में उन्हें स्नातक आनर्स की डिग्री शोध के साथ जाएगी। इसी चौथे साल में प्रवेश को लेकर छात्रों में भ्रम था। डीयू ने जारी अधिसूचना में कहा है कि यूजीसीएफ 2022 के तहत नामांकित सभी छात्र शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से अपने द्वारा किए जा रहे संबंधित शैक्षणिक कार्यक्रमों के चौथे वर्ष में सेमेस्टर सात में आगे बढ़ेंगे।
इसके तहत नामांकित छात्र की सेमेस्टर छह से सेमेस्टर सात तक की प्रगति सार्वभौमिक है, जो समय-समय पर लागू पदोन्नति नियमों के अधीन है, और किसी भी तरह से रोकी नहीं जा सकती है। कॉलेजों के प्राचार्यों को यूजीसीएफ 2022 के अनुसार छात्रों की प्रगति सुनिश्चित करने की जरूरत है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा, एबीवीपी प्रारंभ से ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध रही है। वर्ष 2022 में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अब सातवें सेमेस्टर में प्रवेश देने का निर्णय हमारे लंबे संघर्ष का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि हम विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह करते हैं कि इस प्रक्रिया को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ क्रियान्वित किया जाए, जिससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह निर्णय न केवल छात्रों की अकादमिक यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन की दिशा में भी एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।