Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू UG की पहली सूची में 93 हजार से अधिक छात्रों को सीटें आवंटित, 259 अनाथ छात्रों को मिला प्रवेश

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:57 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पहली आवंटन सूची जारी कर दी है। इस चरण में 93166 सीटें आवंटित की गई हैं जिसमें सिंगल गर्ल चाइल्ड और अनाथ श्रेणी के छात्रों को भी सीटें मिली हैं। इस वर्ष 69 कॉलेजों में 71642 सीटों पर प्रवेश हो रहा है जिसके लिए 3 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया है। बीकॉम ऑनर्स सबसे पसंदीदा विषय रहा है।

    Hero Image
    डीयू यूजी की पहली सूची में 93 हजार से अधिक छात्रों को सीटें आवंटित।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों की पहली आवंटन सूची तय समय के अनुसार जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रवेश शाखा के अनुसार, पहले राउंड में कुल 93,166 सीटों का आवंटन किया गया है। इसमें एकल बालिका संतान (सिंगल गर्ल चाइल्ड) श्रेणी के तहत 1,325 छात्राओं को सीटें मिली हैं, जबकि अनाथ श्रेणी में 259 छात्रों (127 छात्राएं और 132 छात्र) को प्रवेश मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू में इस साल 69 कॉलेजों में 79 कोर्सों में 71, 642 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इस बार 3,05,357 छात्रों ने पंजीकरण किया है। इनमें से 2,39,890 छात्रों से कालेज व कोर्स की 1,68,36,462 वरीयताएं भरी हैं। तीन ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी प्रवेश के लिए आवेदन किया है। अनाथ कोटे में 512 छात्रों ने और सिंगल गर्ल चाइल्ड में 7243 छात्राओं ने आवेदन किया है।

    डीयू ने आवंटन सामान्य, ओबीसी, ईडब्लयूएस, एससी, एसटी, सिख अल्पसंख्यक, पीडब्ल्यूबीडी, कश्मीरी प्रवासी, एकल बालिका संतान और अनाथ पुरुष व महिला श्रेणियों में किया है। डीयू में बीकाम आनर्स सर्वाधिक प्रचलित विषय रहा है। इसमें 19,90,966 छात्रों ने इसमें प्रवेश के लिए आवेदन किया है। डीयू प्रवेश के लिए और भी राउंड आयोजित करेगा।

    प्रदर्शन-आधारित पाठ्यक्रमों का आवंटन तीसरे राउंड में होगा

    बीए (आनर्स) हिंदुस्तानी म्यूजिक, बीए (आनर्स) कर्नाटिक म्यूजिक, बीए (आनर्स) परकुशन म्यूजिक, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बैचलर आफ फाइन आर्ट में प्रवेश तीसरे राउंड में होंगे। इसके साथ ही ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे में प्रवेश भी तीसरे चरण में आयोजित होंगे। ईसीए के लिए ट्रायल जारी हैं और स्पोर्ट्स में प्रवेश के लिए ट्रायल 25 जुलाई से शुरू होंगे।

    इन पाठ्यक्रमों के ट्रायल शेड्यूल संबंधित कालेजों- विभागों की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट देखें। न्यूनतम आवंटन स्कोर और रैंक सभी उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट पर भी न्यूनतम स्कोर उपलब्ध कराए जाएंगे।

    पीजी प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड- एक के लिए आवेदन आमंत्रित

    स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश प्रक्रिया के तहत विश्वविद्यालय ने स्पाट राउंड-एक के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने सीएसएएस (पीजी)-2025 के लिए आवेदन किया था, लेकिन किसी प्रोग्राम में प्रवेश नहीं ले पाए, वे अपने डैशबोर्ड से संबंधित प्रोग्राम का ‘स्पाट एडमिशन’ विकल्प चुनकर आवेदन कर सकते हैं। स्पाट राउंड में शामिल होने के लिए यह विकल्प चुनना अनिवार्य होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner