Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU में पीजी और बीटेक में दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 9 जून तक कर सकेंगे आवेदन; पढ़ें डिटेल्स

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:30 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीजी और बीटेक प्रोग्रामों में दाखिले की अंतिम तिथि 9 जून तक बढ़ा दी है। यह फैसला छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जिससे वे बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सकें। डीयू 82 पीजी प्रोग्रामों में 13600 सीटों और बीटेक में 360 सीटों पर प्रवेश देगा। आवेदन में सुधार का मौका भी मिलेगा।

    Hero Image
    डीयू में पीजी और बीटेक में दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) और बीटेक प्रोग्रामों में दाखिले की प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक छात्रों के लिए एक राहतभरी खबर है। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि को छह जून से बढ़ाकर अब 9 जून रात 11:59 बजे तक कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू प्रशासन के इस निर्णय को छात्रों के हित में उठाया गया एक सराहनीय कदम माना जा रहा है, विशेषकर उन छात्रों के लिए जो तकनीकी दिक्कतों या अन्य कारणों से अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे। विश्वविद्यालय के कामन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल के तहत यह पूरी प्रक्रिया संचालित की जा रही है।

    डीयू इस वर्ष करीब 82 पीजी प्रोग्राम की 13,600 सीटों और तीन बीटेक प्रोग्राम (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) की 360 सीटों पर प्रवेश देने जा रहा है।

    सुधार की सुविधा भी मिलेगी

    सिर्फ आवेदन ही नहीं, बल्कि 10 जून सुबह 10 बजे से 12 जून रात 11:59 बजे तक छात्रों को अपने फार्म में सुधार करने का भी मौका मिलेगा। यह मौका उन छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो आवेदन करते समय कोई त्रुटि कर चुके हैं या फिर कुछ जानकारी अपडेट करना चाहते हैं।

    कैसे करें आवेदन

    इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल https://admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया आनलाइन है और सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से संचालित की जा रही है।

    टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स के छात्रों को फायदा

    डीयू में सत्र 2025-26 से शुरू किए गए परास्नातक कोर्स टूरिज्म मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए आवेदन करने का मन बना रहे छात्रों को इससे फायदा होगा। क्योंकि इस कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया दो जून से शुरू हुई थी। छह जून तक ही छात्र आवेदन कर सकते थे। इसको देखते हुए सतत शिक्षा एवं विस्तार विभाग, जिसके तहत कोर्स संचालित किया जा रहा है, ने प्रवेश शाखा से समय बढ़ाने की मांग की थी।

    विभाग के प्रमुख प्रो आशुतोष कुमार ने बताया कि पांच दिन कम थे। हालांकि 50 सीटों के करीब 250 आवेदन प्राप्त हो गए हैं, लेकिन छात्रों को और मौका दिए जाने के लिए मांग की गई थी। कोर्स पहली बार पीजी में शुरू हुआ है और 1972 से कालेज आफ वोकेशनल स्टडी में स्नातक कार्यक्रम के तौर पर संचालित हो रहा है। डीयू अकादमिक और कार्यकारी परिषद की बैठक में इसी वर्ष कोर्स को मंजूरी दी गई है।