Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू में ECA के तहत लिए जाएंगे दाखिले, 1375 सीटों के लिए इन तारीखों और कॉलेजों में होंगे ट्रायल

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:32 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले के दूसरे चरण में ईसीए व स्पोर्ट्स कोटे के छात्रों के लिए कॉलेज और कोर्स की वरीयता भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ईसीए कोटे में एनएसएस और एनसीसी को छोड़कर सभी श्रेणियों में ट्रायल अनिवार्य हैं। मेरिट लिस्ट सीयूईटी स्कोर ट्रायल और सर्टिफिकेट के संयुक्त अंकों से बनेगी जिसमें न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य है। छात्रों को ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

    Hero Image
    डीयू में ईसीए से प्रवेश के लिए ट्रायल 18 से शुरू होंगे, शेड्यूल जारी

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक दाखिले के दूसरे चरण की मंगलवार से शुरुआत हो गई, जिसमें सामान्य छात्रों के साथ ईसीए (एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज) और स्पोर्ट्स कोटे के छात्र भी अपने काॅलेज और कोर्स वरीयता भर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इन कोटे के छात्रों के लिए सीट पाना उतना आसान नहीं होगा, क्योंकि सिर्फ सीयूईटी स्कोर ही नहीं बल्कि ट्रायल और सर्टिफिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन जरूरी होगा।

    डीयू प्रशासन के अनुसार, ईसीए की 14 श्रेणियों में 1375 सीटों के लिए 18 जुलाई से 25 जुलाई तक ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। इसमें एनएसएस और एनसीसी को छोड़कर सभी कैटेगिरी में ट्रायल अनिवार्य हैं।

    एनएसएस और एनसीसी में सिर्फ सर्टिफिकेट के आधार पर अंक दिए जाएंगे। इन श्रेणियों में क्रिएटिव राइटिंग, डांस, डिबेट, डिजिटल मीडिया, फाइन आर्ट्स, म्यूजिक (वोकल व इंस्ट्रूमेंटल), थियेटर, क्विज, योग और धर्मशास्त्र शामिल हैं।

    सीयूईटी स्कोर को 25 प्रतिशत वेटेज

    डीयू में ईसीए कोटे की मेरिट लिस्ट सीयूईटी स्कोर (25 प्रतिशत), ट्रायल (60 प्रतिशत) और सर्टिफिकेट (15 प्रतिशत) के संयुक्त अंकों से बनेगी। ट्रायल और सर्टिफिकेट के कुल 75 अंकों में से न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य है।

    बिना ट्रायल या न्यूनतम अंक के छात्र कोटे का लाभ नहीं उठा पाएंगे। एनएसएस और एनसीसी में 75 प्रतिशत वेटेज सर्टिफिकेट और 25 प्रतिशत सीयूईटी स्कोर का होगा।

    छात्रों को ठहरने की व्यवस्था करनी होगी

    डीयू प्रशासन ने बाहर से आने वाले छात्रों को सलाह दी है कि वे ट्रायल तिथियों के अनुसार रुकने की व्यवस्था पहले से कर लें।

    यह प्रक्रिया अलग से संचालित होगी और इसके बिना दाखिला नहीं मिलेगा। ट्रायल के दिन छात्रों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्र और सीयूईटी स्कोरकार्ड लाना अनिवार्य होगा।

    ईसीए ट्रायल शेड्यूल 2025-26

    • क्रिएटिव राइटिंग (हिंदी) का ट्रायल हंसराज कॉलेज में 21 जुलाई से होगा।
    • अंग्रेजी क्रिएटिव राइटिंग का ट्रायलभी हंसराज कॉलेज में 21 जुलाई से होगा।
    • भारतीय शास्त्रीय, लोक, वेस्टर्न और कोरियोग्राफी नृत्य का ट्रायल माता सुंदरी कॉलेज में 18 जुलाई से (रविवार को छोड़कर) एक सप्ताह चलेगा।
    • हिंदी और अंग्रेजी वाद-विवाद का ट्रायल रामजस कॉलेज में 18 जुलाई से (रविवार को छोड़कर) एक सप्ताह तक होगा।
    • डिजिटल मीडिया, फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग और एनीमेशन का ट्रायल महाराजा अग्रसेन कॉलेज में 21 जुलाई से 3-4 दिनों तक होगा।
    • फाइन आर्ट्स जैसे स्केचिंग, पेंटिंग और मूर्तिकला का ट्रायल आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में 21 जुलाई से 3-4 दिनों के लिए होगा।
    • भारतीय और वेस्टर्न वोकल संगीत का ट्रायल भारती कॉलेज में 18 जुलाई से (रविवार को छोड़कर) एक सप्ताह तक होगा।
    • भारतीय वाद्य संगीत जैसे तबला, मृदंगम, ढोलक, पखावज, घटम, हारमोनियम, बांसुरी, सितार, वायलिन, सरोद, संतूर का ट्रायल श्री अरबिंदो (ई) कॉलेज में 21 जुलाई से 3-4 दिनों तक होगा।
    • वेस्टर्न वाद्य संगीत जैसे ड्रम, वेस्टर्न फ्लूट, सैक्सोफोन, गिटार (लीड/बेस), वायलिन, कीबोर्ड का ट्रायल भी श्री अरबिंदो (ई) कॉलेज में 21 जुलाई से 3-4 दिनों तक चलेगा।
    • थिएटर का टेस्ट मिरांडा हाउस में 18 जुलाई से (रविवार को छोड़कर) लगभग एक सप्ताह तक  होगा।
    • क्विज का ट्रायल दौलत राम कॉलेज में 22 जुलाई को होगा।
    • धर्मशास्त्र का ट्रायल माता सुंदरी कॉलेज में 21 जुलाई से 2-3 दिनों तक होगा।
    • योग का ट्रायल भारती कॉलेज में 21 जुलाई से 2-3 दिनों तक चलेगा।
    • एनसीसी के ट्रायल नहीं होंगे, प्रमाणपत्र के आधार पर अंक 25 जुलाई तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
    • एनएसएस के ट्रायल नहीं होंगे, चयन प्रमाणपत्र के आधार पर किया जाएगा।