डीयू में ईसीए के तहत प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी, एनसीसी-एनएसएस के लिए नहीं होगा कोई ट्रायल
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिले के लिए ईसीए कोटे के शारीरिक परीक्षणों की समयसारिणी जारी कर दी है। 18 से 26 जुलाई तक विभिन्न केंद्रों पर परीक्षण होंगे। सीएसएएस पोर्टल की पंजीकरण संख्या के अनुसार छात्रों को समय पर पहुंचना होगा। क्रिएटिव राइटिंग और क्विज के लिए तिथि परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी वेबसाइट admission.uod.ac.in पर उपलब्ध है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले के लिए एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) कोटे के तहत ट्रायल की विस्तृत समयसारिणी जारी कर दी गई है। विभिन्न श्रेणियों के ट्रायल 18 से 26 जुलाई तक अलग-अलग केंद्रों पर होंगे।
सभी उम्मीदवारों को सीएसएएस पोर्टल की पंजीकरण संख्या के अनुसार निर्धारित समय पर ट्रायल केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। केंद्र पर ट्रायल के समय से आधे घंटे पहले पहुंचना होगा।
दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। ईसीए दाखिला समिति ने स्पष्ट किया है कि बाहर से आने वाले उम्मीदवारों के ट्रायल तिथि में बदलाव सिर्फ श्रेणी की तिथि सीमा के भीतर ही किया जाएगा।
क्रिएटिव राइटिंग और क्विज के लिए तिथि- समय परिवर्तन का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। किसी तरह के मेडिकल के आधार पर ट्रायल की तिथि को नहीं बदला जा सकेगा।
ईसीए कोटे के तहत 1347 सीटों पर प्रवेश के लिए ट्रायल हो रहे हैं। छात्रों को प्रवेश वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जानकारी लेने की सलाह दी गई है। इस पर ट्रायल की विस्तृत समयसारिणी अपलोड कर दी गई है।
क्रिएटिव राइटिंग
- हिन्दी: 21 जुलाई, 2:30 बजे, हंसराज काॅलेज
- अंग्रेजी: 21 जुलाई, सुबह 9:30 बजे (कुछ उम्मीदवारों के लिए 11:30 बजे), हंसराज काॅलेज
डांस
- भारतीय शास्त्रीय: 18-23 जुलाई, माता सुंदरी काॅलेज
- भारतीय लोक नृत्य: 24-25 जुलाई, माता सुंदरी काॅलेज
- वेस्टर्न डांस: 25-26 जुलाई, माता सुंदरी काॅलेज
- कोरियोग्राफी: 26 जुलाई, दो बजे, माता सुंदरी काॅलेज
वाद-विवाद (डिबेट)
- हिंदी: 18-19 जुलाई, रामजस काॅलेज
- अंग्रेजी: 19-26 जुलाई, रामजस काॅलेज
डिजिटल मीडिया
- फोटोग्राफी: 21 जुलाई, महाराजा अग्रसेन काॅलेज
- फिल्म मेकिंग: 22 जुलाई, महाराजा अग्रसेन काॅलेज
- एनीमेशन: 23 जुलाई, महाराजा अग्रसेन काॅलेज
फाइन आर्ट्स
- स्केचिंग एंड पेंटिंग: 21-24 जुलाई, आत्माराम सनातन धर्म काॅलेज
- स्कल्पचर: 24 जुलाई, आत्माराम सनातन धर्म काॅलेज
संगीत (वोकल)
- भारतीय (शास्त्रीय व लाइट): 18-24 जुलाई, भारती काॅलेज
- पश्चिमी (क्लासिकल व लाइट): 24-25 जुलाई, भारती काॅलेज
संगीत (वाद्य यंत्र)
- भारतीय वाद्य: तबला, मृदंगम, ढोलक, पखावज, घटम, हारमोनियम, बांसुरी, सितार, वायलिन, सरोद, संतूर: 21-22 जुलाई, श्री अरविंदो काॅलेज
- पश्चिमी वाद्य: ड्रम, फ्लूट, सैक्सोफोन, गिटार (लीड/बेस), वायलिन, कीबोर्ड : 23-24 जुलाई, श्री अरविंदो काॅलेज
थिएटर (नाटक)
- 18-26 जुलाई, मिरांडा हाउस
क्विज
- 21-22 जुलाई, दयाल सिंह काॅलेज
डिविनिटी
- 21-22 जुलाई, दयाल सिंह काॅलेज
योग
- 21-23 जुलाई, भारती काॅलेज
एनसीसी व एनएसएस
- कोई शारीरिक ट्रायल नहीं
यह भी पढ़ें- बेहतर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के लिए सरकार लाने जा रही है बिल, जानिए इससे खेल जगत को होगा क्या फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।