DU Cutoff List 2021: छात्राओं को एडमिशन में छूट देंगे डीयू के ये 23 कालेज, जानें कैसे मिलेगा दाखिला
DU Cutoff List 2021 छात्राओं को दाखिले के लिए कई कालेज कटआफ में राहत दे रहे हैं। कालेजों ने मानविकी कामर्स समेत विज्ञान के विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात ...और पढ़ें

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहला कटआफ जारी कर दिया है। आठ कालेजों ने दस विषयों का कटआफ सौ फीसद जारी किया है। ऐसे में स्वाभाविक है कि दाखिले की दौड़ आसान नहीं होगी। हालांकि छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई कालेज कटआफ में राहत दे रहे हैं। इन कालेजों ने मानविकी, कामर्स समेत विज्ञान के विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्राओं के लिए कटआफ एक फीसद कम किया है। मानविकी एवं कामर्स के लिए 23 जबकि विज्ञान पाठ्यक्रमों में 17 कालेज राहत देंगे। इसमें नार्थ एवं साउथ कैंपस के कालेज भी शामिल है।
छात्राओं के लिए अधिक अवसर
डीयू प्रशासन ने बताया कि छात्राओं की संख्या बढ़ाने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है। यदि कोई कालेज किसी पाठ्यक्रम का कटआफ 98 निकालता है तो छात्राओं को एक फीसद कम यानी 97 फीसद पर ही दाखिला मिल जाएगा।
ये कालेज देंगे राहत
- आत्माराम सनातन धर्म कालेज
- दीन दयाल उपाध्याय कालेज
- भीमराव अम्बेडकर कालेज
- दयाल सिंह कालेज
- दयाल सिंह इवनिंग कालेज
- कमला नेहरू कालेज
- किरोड़ीमल कालेज
- महाराजा अग्रसेन कालेज
- मोतीलाल नेहरू कालेज
- पीजीडीएवी कालेज
- पीजीडीएवी इवनिंग
- राजधानी कालेज
- रामलाल आनंद कालेज
- रामानुजन कालेज
- रामजस कालेज
- सत्यवती कालेज
- सत्यवती कालेज इवनिंग
- शहीद भगत सिंह कालेज
- शिवाजी कालेज
- श्यामलाल कालेज
- अरबिंदो कालेज
- वेंकटेश्वर कालेज
- जाकिर हुसैन कालेज
प्रमुख पाठ्यक्रम
सत्यवती कालेज (इवनिंग) में सभी पाठ्यक्रम में दाखिले के दौरान छात्राओं को एक फीसद कम कटआफ पर दाखिला दिया जाएगा। जबकि अन्य कालेजों में मुख्य रूप से अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, बीकाम, बीकाम आनर्स, मनोविज्ञान, भूगोल, हिंदी पत्रकारिता, सोशल वर्क, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, पंजाबी में राहत देंगे।
विज्ञान पाठ्यक्रमों के दाखिले में होगी आसानी
डीयू के 17 कालेज विज्ञान पाठ्यक्रमों में भी छात्राओं को राहत देंगे। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स, बायो-केमेस्ट्री, स्टैटिक्स में छात्राओं को एक फीसद कम कटआफ पर दाखिला मिलेगा।
ये प्रमुख कालेज विज्ञान में दाखिले के लिए कम करेंगे कटआफ
- आचार्य नरेन्द्र देव कालेज
- आर्यभट्ट कालेज
- आत्माराम सनातन धर्म कालेज
- दीन दयाल उपाध्याय कालेज
- दयाल सिंह कालेज
- केशव महाविद्यालय
- महाराजा अग्रसेन कालेज
- पीजीडीएवी कालेज
- पीजीडीएवी इवनिंग
- राजधानी कालेज
- रामलाल आनंद कालेज
- रामानुजन कालेज
- शिवाजी कालेज
- वेंकटेश्वर कालेज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।