DU में पहली बार CUET के न्यूनतम स्कोर जारी, शीर्ष 5 कोर्सों की सूची आई; पॉलिटिकल साइंस में सर्वाधिक 950 स्कोर
दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहली बार सीयूईटी के न्यूनतम स्कोर वेबसाइट पर जारी किए हैं। पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में सबसे ज्यादा 950 स्कोर हिंदू कॉलेज का रहा। डीयू ने शीर्ष पांच कोर्सों की सूची जारी की जिनमें छात्रों ने अधिक रूचि दिखाई। 19 जुलाई को पहली आवंटन सूची में 93 हजार छात्रों को सीटें मिलीं। 24 जुलाई को खाली सीटों की सूची जारी होगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहली बार प्रवेश के लिए जरूरी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के न्यूनतम स्कोर को अपनी वेबसाइट पर जारी किया है। प्रवेश के लिए सर्वाधिक रैंक पॉलिटिकल साइंस आनर्स कोर्स में आई है। इस कोर्स में हिंदू कॉलेज में 950 सर्वाधिक न्यूनतम स्कोर दर्ज किया गया है।
इसके बाद बीकॉम आनर्स में 917 स्कोर श्रीराम कॉलेज आफ कॉमर्स में आया है। डीयू ने पिछले दिनों शीर्ष पांच कोर्स की सूची जारी की थी। इसमें सर्वाधिक छात्रों ने प्रवेश के लिए रुचि दिखाई थी। इनमें बीकाम आनर्स, बीकाम, इंग्लिश आनर्स, पॉलिटिकल साइंस आनर्स और इतिहास ऑनर्स कोर्स शामिल थे।
डीयू ने 2022 से सीयूईटी के जरिये प्रवेश कराने की घोषणा की थी। तब से लगातार इसके स्कोर को लेकर पारदर्शिता पर सवाल उठाए जा रहे थे। पहले विश्वविद्यालय छात्रों के सीएसएएस पोर्टल के डेशबोर्ड पर न्यूनतम स्कोर देता रहा है। लेकिन, चौथे साल पहली बार विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर न्यूनतम स्कोर की सूची सार्वजनिक की है। मानविकी के कोर्स के न्यूनतम स्कोर शीर्ष चार विषयों के कुल अंकों 1000 से बनाई गई है।
विज्ञान के विषयों के लिए न्यूनतम स्कोर शीर्ष तीन विषयों के कुल प्राप्तांक 750 से बनाई गई है। सिर्फ गणित आनर्स और कंप्यूटर साइंस का न्यूनतम स्कोर शीर्ष चार विषयों से बनाया गया है। डीयू ने सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी सभी कैटेगिरी में न्यूनतम स्कोर जारी किए हैं। छात्र इन्हें प्रवेश वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
19 जुलाई को डीयू की ओर से पहली प्रवेश आवंटन सूची जारी की गई है और इसमें 93 हजार छात्रों को 69 कॉलेजों में 71,642 सीटों के लिए 79 कोर्स में सीटें आवंटित की हैं। इस बार 3,05,357 छात्रों ने पंजीकरण किया है। इनमें से 2,39,890 छात्रों से कॉलेज व कोर्स की 1,68,36,462 वरीयताएं भरी हैं।
बीकॉम ऑनर्स में जाकिर हुसैन ईवनिंग में सबसे कम स्कोर
बीकाम आनर्स के लिए श्रीराम कॉलेज आफ कामर्स (एसआरसीसी) का स्कोर सर्वाधिक 917.43 रहा, जबकि हिंदू कॉलेज में 912.21, हंसराज कॉलेज में 901.71 और लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन में 906.37 स्कोर देखा गया। सबसे न्यूनतम स्कोर जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (ईवनिंग) में 683.38 तक रहा है। बीकाम आनर्स के लिए डीयू में 19,90,966 छात्रों ने आवेदन किया है।
बीकाम में किरोड़ीमल कॉलेज शीर्ष पर
बीकाम कोर्स में किरोड़ीमल कॉलेज का स्कोर सर्वाधिक 883.99 और रामजस कॉलेज का 877.68 रहा, जबकि दिल्ली कॉलेज आफ आर्ट्स एंड कामर्स में स्कोर 811.33 रहा। पीजीडीएवी कॉलेज (ईवनिंग) में 648.49 स्कोर रहा। जबकि सबसे न्यूनतम श्याम लाल कॉलेज (ईवनिंग) में 642.77 रहा है। बीकाम में 15,26,403 छात्रों ने आवेदन किया है।
बीए इंग्लिश आनर्स में सेंट स्टीफेंस सबसे ऊपर
बीए इंग्लिश आनर्स के लिए सेंट स्टीफेंस कॉलेज का न्यूनतम स्कोर सर्वाधिक 926.92 रहा है। इसके बाद हिंदू कॉलेज में 885.76, मिरांडा हाउस में 863.02 और हंसराज कॉलेज का 851.11 रहा है। वहीं सत्यवती कॉलेज (ईवनिंग) में सबसे कम स्कोर 593.24 रहा। इस कोर्स के लिए 12,23,388 छात्रों ने आवेदन किए हैं।
बीए आनर्स पालिटिकल साइंस में हिंदू कॉलेज सबसे आगे
हिंदू कॉलेज में बीए आनर्स पालिटिकल साइंस का स्कोर 950.58 सर्वाधिक रहा है। इसके बाद मिरांडा हाउस में 925.97, लेडी श्रीराम कॉलेज फार विमन में 915.69 और किरोड़ीमल कॉलेज में 909.69 रहा। सबसे कम स्कोर श्याम लाल कॉलेज (ईवनिंग) में 569.73 रहा है। पालिटिकल साइंस के लिए 9,96,868 छात्रों ने आवेदन किया है।
बीए आनर्स हिस्ट्री में भी सेंट स्टीफेंस पसंदीदा
हिस्ट्री आनर्स में भी सेंट स्टीफेंस कॉलेज का सर्वाधिक न्यूनतम स्कोर 918.71 रहा है। जबकि हिंदू कॉलेज में 914.38, मिरांडा हाउस में 894.63, किरोड़ीमल कॉलेज में 854.47 और रामजस कॉलेज में 846.31 स्कोर दर्ज हुआ। सत्यवती कॉलेज (ईवनिंग) का न्यूनतम स्कोर 556.60 और जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (ईवनिंग) का सबसे कम 553.24 स्कोर रहा। इसमें 7,72,029 छात्रों ने आवेदन किया है।
24 जुलाई को जारी होगी खाली सीटों की सूची
डीयू में भले 93 हजार छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं, लेकिन प्रवेश का मौका समाप्त नहीं हुआ है। कई छात्र इसमें अपग्रेड करेंगे। कुछ दूसरे कोर्स में जाएंगे। अब डीयू 24 जुलाई को खाली सीटों की सूची जारी करेगा। इस दिन शाम पांच बजे से 25 जुलाई शाम 4.59 बजे तक छात्र वरीयताएं दोबारा व्यवस्थित कर सकेंगे। 28 जुलाई को दूसरी सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।