Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू कालेजों में जल्द भरे जाएं ओबीसी विस्तार के गैर शैक्षणिक पदः डा. हंसराज सुमन

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 07:51 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) के अध्यक्ष डा हंसराज सुमन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा ओबीसी विस्तार योजना के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों में स्वीकृत गैर शैक्षिक पदों को नहीं भरे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

    Hero Image
    डीयू कालेजों में जल्द भरे जाएं ओबीसी विस्तार के गैर शैक्षणिक पद

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) के अध्यक्ष डा हंसराज सुमन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा ओबीसी विस्तार योजना के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों में स्वीकृत गैर शैक्षिक पदों को नहीं भरे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इन पदों को जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। सुमन ने कहा कि कालेजों के प्रधानाचार्यों को इन पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकालने थे और 31 मार्च 2019 तक इन्हें भरा जाना था। लेकिन, प्रधानाचार्यों ने इन सैंकड़ों पदों को भरने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद कोरोना संकट में भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी तो शिक्षक संगठनों द्वारा यूजीसी से समय सीमा बढ़ाने के लिए अनुरोध किया गया। इस पर यूजीसी ने 31 दिसंबर 2021 तक इन पदों को भरने की समय सीमा बढ़ा दी गई। लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।

    इसलिए जो कालेज ओबीसी विस्तार कोटे के पदों को न भरें यूजीसी को उसका अनुदान बंद कर देना चाहिए। सुमन ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार के 28 कालेजों में पिछले तीन महीने से गवर्निंग बाडी नहीं हैं। इसलिए प्रधानाचार्यों को ओबीसी पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द अस्थायी प्रबंध समिति से प्रस्ताव पास कराकर विज्ञापन निकालने चाहिए और पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।