Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU में दाखिले का अभी भी है मौका, स्नातक की 9000 से अधिक सीटें खाली; स्पॉट माप-अप राउंड से उम्मीद

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में अभी भी 9194 सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए डीयू ने आन द स्पाट मापअप राउंड की घोषणा की है जिसके तहत बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रवेश 12वीं के अंकों के आधार पर होगा। सामान्य श्रेणी में 1439 सीटें खाली हैं। प्रवेश प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी।

    Hero Image
    डीयू में स्नातक की 9,194 सीटें खाली, स्पाट माप-अप राउंड से उम्मीद।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में अब भी 9,194 सीटें खाली पड़ी हैं। विभिन्न कोर्स व कैटेगरी में सीटें खाली हैं। डीयू ने इन्हें भरने के लिए आन द स्पाट मापअप राउंड की घोषणा की है। जिसके तहत बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत प्रवेश 12वीं के अंकों के आधार पर होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले डीयू ने मापअप राउंड की घोषणा की थी। तब करीब 9543 सीटें खाली थीं। इस राउंड के बाद 9 हजार से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं। यानी लगभग 349 सीटें ही भर सकी हैं।

    सीटें किसी विशेष कैटेगरी में खाली नहीं है और लगभग सभी में खाली हैं। इनमें विभिन्न कोर्स की सीटें हैं। इनमें विज्ञान व भाषा के विषय की सीटें भरना डीयू के लिए सबसे मुश्किल साबित हो रहा है। जारी आंकड़ों के अनुसार सामान्य श्रेणी में विभिन्न कोर्सों में 1,439, ओबीसी श्रेणी में 2,136, एससी श्रेणी में 1,092, एसटी श्रेणी में 1,528, ईडब्ल्यूएस में 1,248, दिव्यांगजन श्रेणी में 1,263, सिख में 246 और क्रिश्चियन में 242 सीटें खाली पड़ी हैं।

    इनमें आवेदन के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को मौका मिलेगा जो निर्धारित प्रोग्राम-विशिष्ट पात्रता मानदंड पूरे करते हैं। पहले से पंजीकृत, लेकिन किसी भी कालेज में प्रवेश न पाने वाले उम्मीदवार 17 सितंबर शाम पांच बजे से 19 सितंबर रात 11:59 बजे तक अपने डैशबोर्ड में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    जो उम्मीदवार अभी तक सीएसएएस (यूजी)-2025 पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं, वे 1000 रुपये का शुल्क देकर पंजीकरण कर सकते हैं। यह शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा। पहले से प्रवेश पा चुके विद्यार्थी इस राउंड में शामिल नहीं हो सकेंगे। उम्मीदवारों को अपना व्यक्तिगत प्रोफाइल, अंक विवरण और आवश्यक दस्तावेज अपडेट करने होंगे। किसी भी गलत जानकारी या अधूरे दस्तावेज़ पर प्रवेश तुरंत रद कर दिया जाएगा।

    चयन होने पर डीयू भेजेगा मेल

    प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। आवेदन प्राप्त होने के बाद डीयू उम्मीदवारों को मेरिट और सीट उपलब्धता के आधार पर शार्टलिस्ट करेगा। चयनित उम्मीदवारों को आनस्पाट राउंड के लिए आमंत्रण ईमेल से भेजा जाएगा, जिसमें रिपोर्टिंग की तारीख और समय का उल्लेख होगा। उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से निर्धारित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रतिनिधि को अनुमति नहीं होगी।