Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Admission: वेबिनार में डीन एडमिशन ने दी छात्रों को दाखिले के नियमों की जानकारी

    By JagranEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 10:39 PM (IST)

    एक घंटे के वेबिनार में डीयू की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने छात्रों को दाखिला पोर्टल सीएसएएस पर छात्रों को आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी द ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने दिया छात्रों के दाखिला संबंधी सवालों का जवाब।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की ओर से मंगलवार को छात्रों को दाखिला संबंधी नियमों की जानकारी देने के लिए वेबिनार का आयोजन किया। शाम को तीन से चार बजे तक आयोजित एक घंटे के वेबिनार में डीयू की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने छात्रों को दाखिला पोर्टल सीएसएएस पर छात्रों को आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रों को आवेदन करते समय सबसे पहले अपना सीयूईटी का आवेदन क्रमांक भरना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके बाद ही पोर्टल पर उनकी सीयूईटी के फार्म में भरी गई जानकारियां फोटो और हस्ताक्षर स्वत: ही अपडेट मिलेंगे। उन्हें छात्र एडिट नहीं कर पाएंगे। इसके बाद छात्र अपनी अन्य जानकारियां भरने के बाद अपने सीयूईटी के स्कोर और 12वीं के विषयों के आधार पर संबंधित कोर्स संयोजन और कालेज के विकल्पों को भरेंगे। फिर विकल्पों के आधार पर उन्हें काउंसलिंग में सीट आवंटित की जाएगी।

    इसके बाद छात्रों को सीट पर दाखिले लिए अपने अन्य प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे। इसके बाद संबंधित कालेज प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद दाखिला सुनिश्चित करेगा। इसके बाद फीस जमा करके छात्र अपने दाखिले की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।। वेबिनार के दौरान डीन एडमिशन ने छात्रों के दाखिला संबंधी सवालों के जवाब भी दिए।