DU Admission: सीयूईटी स्नातक का रिजल्ट आने के बाद दूसरे चरण की तैयारी तेज, डीयू ने छात्रों को दी यह सलाह
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी स्नातक के परिणाम जारी होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रवेश प्रक्रिया तेज हो गई है। सीएसएएस का दूसरा चरण अगले सप्ताह से शुरू होगा जिसमें कॉलेज और प्रोग्राम की वरीयता भरनी होगी। डीयू ने छात्रों को वरीयता सूची पहले से तैयार करने की सलाह दी है। दूसरा चरण सीमित समय के लिए होगा क्योंकि नया सत्र 1 अगस्त से शुरू हो रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूईटी स्नातक के परिणाम जारी होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी तेज हो गई है।
काॅमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के पहले चरण में छात्रों ने अपनी व्यक्तिगत जानकारी और बोर्ड व सीयूईटी यूजी से जुड़ी डिटेल्स भरी हैं।
इसके साथ ही अब सीएसएएस का दूसरा चरण अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है, जिसमें काॅलेज और प्रोग्राम की वरीयता भरनी होंगी।
विद्यार्थी अपनी वरीयता पहले से ही कर लें तैयार
डीयू ने कहा है कि छात्र अपनी वरीयताएं पहले से ही तैयार कर लें। इस बार दाखिले का दूसरा चरण सीमित समय के लिए होगा, क्योंकि विश्वविद्यालय ने नया शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से शुरू करना है।
विशेषज्ञों का कहना है कि काॅलेज और कोर्स की वरीयता भरते समय छात्रों को केवल लोकप्रियता के आधार पर चयन नहीं करना चाहिए।
कई बार छात्र नामचीन काॅलेजों की दौड़ में अपनी रुचि और करियर लक्ष्य को नजरअंदाज कर देते हैं। इससे बाद में कोर्स बदलने या पढ़ाई बीच में छोड़ने जैसी स्थिति बनती है।
कहा- जल्द से जल्द कोर्स और कॉलेज की सूचना बना लें
डीयू प्रशासन इसके लिए एक एडवायजरी जारी कर कहा है कि छात्र जल्द से जल्द अपनी प्रोग्राम और काॅलेज की सूची तैयार कर लें।
वरीयता भरने के बाद बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसीलिए छात्रों को सलाह दी गई है कि वे कालेज की फैकल्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट और छात्र गतिविधियों पर भी जानकारी लेना शुरू करें।
पहले चरण में अब भी जिन छात्रों ने आवेदन पूरा नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द फार्म भरने को कहा गया है। दूसरे चरण में सीयूईटी यूजी के पेपर की 12वीं के विषयों के साथ मैपिंग करनी होगी।
कई छात्रों के लिए यह प्रक्रिया जटिल हो सकती है, इसलिए विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि दाखिले से जुड़ी हर जानकारी डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी।
एक अगस्त से शुरू की जाएंगी कक्षाएं
डीयू प्रशासन ने कहा कि जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें। डीयू का लक्ष्य है कि सभी दाखिले जुलाई के अंतिम सप्ताह तक पूरे कर लिए जाएं ताकि एक अगस्त से कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू हो सकें।
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित नजर रखें और अफवाहों से दूर रहें। सही जानकारी और सही रणनीति ही उन्हें मनचाहा कालेज और कोर्स दिला पाएगी।
डीयू में इस साल 69 काॅलेजों में 71 हजार से अधिक सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। 17 जून से पहले चरण के तहत पंजीकरण किए जा रहे हैं। जल्द दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।