Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Admission 2025: डीयू में दूसरे चरण में 24 हजार से ज्यादा सीटों पर आवंटन, अब मिड एंट्री और तीसरे राउंड पर टिकी नजरें

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:28 AM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दूसरी सीट आवंटन सूची जारी कर दी है जिसमें 8000 सीटों के लिए 24843 आवंटन हुए। अब तक 87335 सीटें आवंटित की जा चुकी हैं। छात्रों को 30 जुलाई तक सीट स्वीकार करनी होगी और 1 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी। दूसरे चरण के बाद मिड एंट्री का विकल्प खुलेगा और विश्वविद्यालय रिक्त सीटों की नई सूची जारी करेगा।

    Hero Image
    DU Admission 2025: डीयू में सीटें भरने की रणनीति सफल

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डीयू ने दूसरी सीट आवंटन सूची जारी कर दी है।

    इस चरण में करीब 8,000 रिक्त सीटों के लिए 24,843 सीटों का आवंटन किया गया है। डीयू की रणनीति यही रही है कि आगे के चरणों में कॉलेजों में सीटें खाली न रह जाएं, इसलिए पहले दो चरण में ही अधिक संख्या में आवंटन किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी के मुताबिक अब आगामी चरण में अतिरिक्त सीटें आवंटित नहीं की जाएंगी। अब तक कुल 87,335 सीटें आवंटित की जा चुकी हैं, जबकि 71,624 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें अपग्रेड, फ्रीज़ और नए आवंटन शामिल हैं।

    कितने छात्रों ने फ्रीज कराई अपनी सीट?

    दूसरे चरण में विशेषकर उन छात्रों को लाभ मिला है जिन्होंने पहले चरण में अपग्रेड का विकल्प चुना था। ऐसे 27,314 छात्रों को उनकी पसंदीदा कॉलेज व कोर्स की सीट मिल गई है। वहीं, 17,922 छात्रों ने अपनी सीट फ्रीज कर ली है, यानी अब वे किसी अन्य विकल्प की ओर नहीं बढ़ेंगे।

    अब छात्र 30 जुलाई तक सीट स्वीकार कर सकते हैं। कॉलेज द्वारा प्रवेश की मंजूरी 31 जुलाई तक दी जा सकती है। छात्र एक अगस्त, शाम 4:59 बजे फीस जमा कर प्रवेश पक्का कर सकते हैं। छात्र अपनी सीट की स्थिति अपने डैशबोर्ड पर देख सकते हैं।

    यदि वे दाखिला प्रक्रिया में बने रहना चाहते हैं, तो उन्हें समय रहते सीट स्वीकार करनी होगी। फीस का भुगतान नहीं करने पर वे आगामी राउंड में अपग्रेड विकल्प का लाभ नहीं उठा सकेंगे। दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही एक अगस्त से डीयू में पहले सेमेस्टर की कक्षाएं भी आरंभ हो जाएंगी।

    अब मिड एंट्री और तीसरे राउंड की तैयारी

    दूसरे चरण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही विश्वविद्यालय रिक्त सीटों की नई सूची जारी करेगा। उसके बाद छात्रों को अपनी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, मिड एंट्री का विकल्प भी खुलेगा।

    ऐसे छात्र जिन्होंने अभी तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है, वे इस मिड एंट्री के माध्यम से सिस्टम में शामिल होकर खाली सीटों के आधार पर आवंटन पा सकेंगे। डीयू प्रशासन का छात्रों से आग्रह है कि वे नियमित रूप से विश्वविद्यालय के दाखिला पोर्टल (admission.uod.ac.in) पर अपडेट देखते रहें ताकि किसी भी सूचना से चूक न हो।