DU में पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की कक्षाएं एक साथ होंगी शुरू, नए सत्र के पहले दिन से ही होगी पढ़ाई
दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार सत्र की शुरुआत 1 अगस्त से होगी जिसमें पहले तीसरे पांचवें और सातवें सेमेस्टर की कक्षाएं एक साथ शुरू होंगी। शरदकालीन अवकाश 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक रहेगा जबकि शीतकालीन अवकाश 28 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक रहेगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में सीयूईटी से प्रवेश शुरू होने के बाद से शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत इस बार एक अगस्त से होगी, और उसी दिन से कक्षाएं भी आरंभ हो जाएंगी। इस तरह पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की कक्षाओं का शुभारंभ एक साथ होगा।
डीयू की ओर से नवीन सत्र के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। डीयू कुलसचिव डा. विकास गुप्ता ने नए शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के अनुसार
शरदकालीन अवकाश 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगा। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होंगी। लिखित (थ्योरी) परीक्षाएं 10 दिसंबर से होंगी।
शीतकालीन अवकाश 28 दिसंबर 2025 से एक जनवरी 2026 तक चलेगा। प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दूसरा सेमेस्टर दो जनवरी 2026 से शुरू होगा।
स्नातक व स्नातकोत्तर के दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर की कक्षाएं भी इसी दिन से आरंभ होंगी। इस सेमेस्टर में मिड सेमेस्टर ब्रेक एक मार्च से आठ मार्च तक होगा।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं 30 अप्रैल 2026 से होंगी और लिखित परीक्षाएं 16 मई 2026 से होंगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश एक जून से 20 जुलाई 2026 तक होगा।
गौरतलब है कि सीयूईटी शुरू होने से पहले स्नातक सत्र जुलाई में ही आरंभ हो जाता था। बीते वर्ष सत्र की शुरुआत 29 अगस्त से हुई थी।
लेकिन, इस बार प्रवेश प्रक्रिया समय से पूरी होने के कारण छात्रों को राहत मिली है और नया सत्र तय समय से थोड़ा पहले ही शुरू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।